आम मुद्दे

रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो ने बच्चों को किये स्वेटर वितरित

ग्रेनो, रफ्तार टुडे। रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा रामकौर बालिका विद्यालय दुजाना में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किये गये।

मीडिया प्रभारी रो0 विनोद कसाना ने बताया कि दुजाना में प्रबंधक समिति द्वारा संचालित चैरिटेबल विद्यालय के मेनेजर हितेंद्र नागर द्वारा ठंड के मद्देनज़र विधालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को स्वेटर की आवश्यकता की जानकारी दी जिसे संज्ञान में लेते हुए क्लब द्वारा 150 बच्चों के लिये स्वेटर उपलब्ध करा कर आज विद्यालय में वितरित किये

कार्यक्रम में रो0 विजय शर्मा, रो0 अतुल जैन, रो0 शैलेश वार्ष्णेय, रो0 के के शर्मा, रो0 विनोद कसाना, रो0 सौरभ बंसल व प्रबंध समिति के लोग भी उपस्थित रहे।*

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button