देशप्रदेश

Pataudi gets new judicial and residence complex, high court judge inaugurated | पटौदी को मिला नया ज्यूडिशल एंड रेजिडेंस कॉम्प्लेक्स, हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने किया उद्घाटन

पटौदी28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
1638614940304 1638621466
  • यह ज्यूडिशल कॉम्प्लेक्स पटौदी-हेलीमंडी के बीच में 14.54 करोड़ रुपए की लागत से लगभग साढ़े 6 एकड़ भूमि पर बनाया गया है

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति और गुरुग्राम सेशन डिविजन के प्रशासकीय जज अजय तिवारी ने शनिवार को गुरुग्राम के पटौदी उपमंडल में नए ज्यूडिशल कोर्ट कॉम्प्लेक्स सहित न्यायिक अधिकारियों के रैजिडेंस परिसर का उद्घाटन किया। यह ज्यूडिशल कॉम्प्लेक्स पटौदी-हेलीमंडी के बीच में 14.54 करोड़ रुपए की लागत से लगभग साढ़े 6 एकड़ भूमि पर बनाया गया है। खुले क्षेत्र व आधुनिक सुविधाओं से लैस यह नवनिर्मित ज्यूडिशल कोर्ट कॉम्प्लेक्स व रैजीडेंस परिसर में एडवोकेट तथा वादी-प्रतिवादी सहित अन्य सभी लोगों को और अधिक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

18 नवंबर 2017 को शिलान्यास होने के उपरांत इसका निर्माण कार्य 24 मई 2018 को आरंभ हुआ था। कांपलेक्स में अब चार कोर्ट बनाए गए हैं। ये चार कोर्ट क्रमशः एसडीजेएम और जेएमआईसी के कोर्ट रूम होंगे। इन चारों में एक फैमिली कोर्ट भी शामिल है।

ज्यूडिशल कोर्ट कॉम्प्लेक्स परिसर में ही न्यायाधीशों के रहने के लिए 4 आवास बनाए गए हैं। इसमें दो कोर्ट, दो चेंबर, स्टेनो रूम, पेशी रूम, अहलमद रूम, ज्यूडिशल रिकॉर्ड रूम, लॉकअप रूम पुरुष और महिला, पुलिस माल खाना, गार्ड रूम और लिफ्ट शामिल है।

इसी प्रकार से कॉम्प्लेक्स के फर्स्ट फ्लोर पर भी दो कोर्ट रूम, दो चेंबर, स्टेनो रूम, पेशी रूम, अहलमद रूम, बार लाइब्रेरी, लेडीज बाथरूम, जेंट्स बाथरूम, एडीए ऑफिस, रिकॉर्ड रूम, वेटिंग हॉल सहित लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध करवायी गयी है।

इस अवसर पर अजय तिवारी ने कहा कि पहले की तुलना में न्यायालय परिसर व उसमें मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं में वृद्धि हुई है। समय के साथ हो रहे बदलाव को ध्यान में रखते हुए हमें समय समय पर हमारे द्वारा दी जी रही सेवाओं का भी मूल्यांकन करना होगा। हमें यह देखना होगा कि हम जो सेवाएं दे रहे हैं, वो लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप है या नही। तिवारी ने कहा कि अगर हम अपने कार्य को ईमानदारी व पूरी निष्ठा के साथ करेंगे तो न्याय स्वतः ही मिलेगा।

कार्यक्रम में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजेश भारद्वाज, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के बिल्डिंग कमेटी के ओएसडी बीपी सिंगला,गुरुग्राम के एडिशनल एंड डिस्ट्रिक्ट सेशन जज एवं बिल्डिंग कमेटी गुरुग्राम के चेयरमैन डॉ डी. एन भारद्वाज, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज गुरुग्राम फलित शर्मा, सीजीएम अनिल कौशिक, एसीजीएम मनोज राणा, पटौदी की एसडीजेएम तरन्नुम खान व ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट मोहम्मद सगीर, गुरुग्राम के उपायुक्त डॉ यश गर्ग, पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार• उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button