यह हो सकते हैं भाजपा प्रत्याशी? दादरी से 225000 ब्राह्मण भूमिहार वोटों पर ठोक रहे हैं दावेदारी
पवन त्यागी ने दादरी विधानसभा पर ठोकी दावेदारी
छुपे रूस्तम साबित होगें पवन त्यागी, लखनऊ से इशारा चुनाव की करो तैयारी विश्वस्त सूत्रों से खबर है
दादरी विधानसभा पर लगातार अलग अलग चेहरे दावेदारी पेश कर रहें है।
Raftar Today। त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज से कुलेशरा निवासी पवन त्यागी भाजपा के जिला मिडिया प्रभारी है। उनका गाँव कुलेशरा दादरी विधानसभा का सबसे बडा गांव है कुलेशरा त्यागी ब्राह्मण बहुल गाँव है लगभग 25 हजार वोट हैं जो पवन त्यागी की ताकत है।
पवन त्यागी पर जिले प्रदेश व देश के कई प्रभावशाली भाजपा नेताओं का आशीर्वाद बना हुआ है,। विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जिले से दादरी विधानसभा पर उनका नाम पहले नम्बर पर जाना तय है।
रफ्तार टुडे से एक मुलाकात में पवन त्यागी ने दादरी विधानसभा का जातिय आंकड़ा अपने पक्ष मे बताया। उन्होंने बताया में भूमिहार ब्राह्मण समाज से आता हूँ।
ब्राह्मण भूमिहार 2,00000 वोट है
गुर्जर – 1,25,000 वोट हैं
ठाकुर– 60000 वोट
जाटव बाल्मीकि-70000 वोट
मुस्लिम – 60000 वोट
जाट 15000 वोट ह
प्रजापति,कश्यप -सैनी,वैश्य,सैन नाई,पंजाबी अन्य – 80000
टोटल 6 लाख वोट दादरी विधानसभा में है। उनका मानना है दादरी विधानसभा में मैं पिछले 20 सालों से दिन-रात लोगों के बीच बना हुआ हूँ:।
सूरजपुर, कुलेशरा, सुत्याना, हबीबपुर, चिपयाना, रोजा जलालापुर, बिसरख, ये मेरे गाँव से लगे हुए गाँव हैं,जहाँ लगभग एक लाख वोट है। मेरे भाजपा कार्यकर्ता एव जनसेवक रहते हुए इन क्षेत्रों मे मैने अनेक विकास कार्य करायें है। सुख हो या दुःख हमेशा थाना पुलिस, तहसील पटवारी हर जगह लोगों को इंसाफ के लिए संघर्षरत रहता हूँ।
करोना महामारी में घर घर राशन व दवाइयाँ पहुंचाना,लोगों को बसों मे भर कर उनके शहरों तक भेजने की पूरी व्यवस्था की थी। स्थानीय फैक्ट्रियों में बेरोजगार नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराये।
पूर्वांचल के लोगों के लिए हिंडन नदी पर छठ व्रत के लिए घाटों का निर्माण कराया,,भाजपा के सिर्ष नेत्तृव को भरोसा दिलाना चाहता हूँ, कि यदि मुझे पार्टी ने टिकट दिया तो दादरी विधानसभा रिकोर्ड मतों से जीतकर पार्टी की झोली में डालूँगा।
रफ्तार टूडे ने क्षेत्र मे लोगों के विचार जाने तो पवन त्यागी के पक्ष मे लोगों की अच्छी राय थी। लोगों का मानना है कि वो नौजवान है 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं, बहुत ही व्यवहारिक है।