Uncategorizedआम मुद्देताजातरीनदेशप्रदेशब्लॉगराजनीति

जेवर पर भाजपा बदल सकती है प्रत्याशी संगठन मे चिंतन जारी

जिनमें तीन बार के विधायक पूर्व मंत्री बेदराम भाटी, जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र नागर, क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर ठाकुर संजय सिंह, जितेंद्र भाटी, रकम सिंह भाटी मांग रहे टिकट

 

कट सकता है जेवर विधायक का टिकट, गुर्जर उम्मीदवार उतारने के लिए पार्टी में मंथन चल रहा है।

Raftar today। क्या भाजपा के पास वर्तमान विधायक धीरेन्द्र सिंह के अलावा भी और प्रत्याशी है? जेवर पर, भाजपा संगठन व आरएसएस में गहन चिंतन जारी है। जिले मे जेवर विधानसभा ही एकमात्र ऐसी विधानसभा है जो भाजपा हार सकती है?

 

स्थानीय विधायक की कार्यशैली भाजपा संगठन से मेल नही खाती है। कार्यकर्ता लगातार विधायक के अहंकारी व्यवहार से आहत है। अपने स्वजातीय लोगों को बढावा देने के लगातार आरोप लगते रहें है। पार्टी संगठन से पिछले पाँच सालों से लगातार दूरी बनाये रहे। स्थानीय भाजपा नेताओं को लगातार नजरअंदाज करते आ रहें है।

 

जेवर पर कई और लोग प्रचार कर रहे हैं जिनमें तीन बार के विधायक पूर्व मंत्री बेदराम भाटी, जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र नागर, क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर ठाकुर संजय सिंह, जितेंद्र भाटी, रकम सिंह भाटी,भाजपा को भी जल्द प्रत्याशी घोषित करना चाहिए।

 

ऐसे में पार्टी लगातार चिंतन कर रही है।
पिछले दो वर्षो से पार्टी में अंतर्कलह जग जाहिर है पार्टी दो धड़ों मे बंट चुकी है। जिसका खामियाजा जेवर मे पार्टी को भुगतना पड सकता है। क्यूंकि आज चुनाव की घोषणा हो चुकी है और जेवर प्रथम चरण मे 10 फरवरी को वोटिंग है।
देखते है ऊंट किस करवट बैठता है।

Related Articles

Back to top button