देशप्रदेश

Haryana School News | Haryana School Closed Due To Air Pollution; Ordered Issue By Manohar Lal Khattar Govt | बढ़ते प्रदूषण के चलते अगले आदेश तक नहीं खुलेंगे स्कूल, 14 जिलों में निर्माण कार्य पर भी रोक

सोनीपतकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
गुरुग्राम में प्रदूषण का हाल। - Dainik Bhaskar

गुरुग्राम में प्रदूषण का हाल।

हरियाणा सरकार ने एनसीआर के चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर के सभी स्कूलों को आगामी आदेश तक बंद करने के आदेश दिए हैं। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यह निर्णय लिय गया है। इसके साथ ही 14 जिलों में निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है। जेनरेटर सैट चलने पर भी पाबंदी रहेगी। पर्यावरण विभाग की ओर से जारी ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।

इनको राहत

पर्यावरण विभाग की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि सभी निर्माण गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। अगले आदेश तक हरियाणा के सभी 14 एनसीआर जिलों में सख्ती से लागू किया जाएगा। प्लबिंग कार्य, आंतरिक सजावट, विद्युत कार्य और बढ़ईगीरी जैसी गैर प्रदूषणकारी गतिविधियों और एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों (सीएक्यूएम) के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा विशेष रूप से अनुमत गतिविधियों को छोड़कर शेष सारे कार्य बंद रहेंगे।

दैनिक भास्कर इस खबर को लगातार अपडेट कर रहा है…..

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button