ताजातरीनप्रदेश

Slight Improvement In The Air Of Delhi-ncr – राहत: दिल्ली-एनसीआर की हवा में मामूली सुधार, मौसमी दशाओं का मिल रहा साथ, आज एक्यूआई 256

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Mon, 13 Dec 2021 07:11 AM IST

सार

आज का एक्यूआई 256 दर्ज किया गया है। वायु मानक संस्था सफर का पूर्वानुमान है कि 15 दिसंबर के बाद हवा की गुणवत्ता में अधिक सुधार होने की संभावना है।

ख़बर सुनें

मौसमी दशाओं का साथ देने की वजह से रविवार को दिल्ली-एनसीर की हवा में हल्का सुधार हुआ है। इस कड़ी में ग्रेटर नोएडा की हवा 152 एक्यूआई के साथ सबसे साफ रिकॉर्ड हुई है। वायु मानक संस्था सफर का पूर्वानुमान है कि 15 दिसंबर के बाद हवा की गुणवत्ता में अधिक सुधार होने की संभावना है। सफर के अनुसार हवा अब भी बुरी स्थिति में है। आज सवेरे का एक्यूआई 256 दर्ज किया गया है। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 254 रहा। इससे एक दिन पहले यह 281 रिकॉर्ड किया गया था। वहीं, गाजियाबाद का एक्यूआई 272, ग्रेटर नोएडा का 152, गुरुग्राम का 207 और नोएडा का एक्यूआई 214 रिकॉर्ड किया गया। 

सफर का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों तक हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी रहेगी। आागमी 15 दिसंबर के बाद से हवाओं की रफ्तार, मिक्सिंग हाइट और वेंटिलेशन इंडेक्स का साथ देने की वजह से वायु गुणवत्ता में सुधार हो सकता है।

विस्तार

मौसमी दशाओं का साथ देने की वजह से रविवार को दिल्ली-एनसीर की हवा में हल्का सुधार हुआ है। इस कड़ी में ग्रेटर नोएडा की हवा 152 एक्यूआई के साथ सबसे साफ रिकॉर्ड हुई है। वायु मानक संस्था सफर का पूर्वानुमान है कि 15 दिसंबर के बाद हवा की गुणवत्ता में अधिक सुधार होने की संभावना है। सफर के अनुसार हवा अब भी बुरी स्थिति में है। आज सवेरे का एक्यूआई 256 दर्ज किया गया है। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 254 रहा। इससे एक दिन पहले यह 281 रिकॉर्ड किया गया था। वहीं, गाजियाबाद का एक्यूआई 272, ग्रेटर नोएडा का 152, गुरुग्राम का 207 और नोएडा का एक्यूआई 214 रिकॉर्ड किया गया। 

सफर का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों तक हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी रहेगी। आागमी 15 दिसंबर के बाद से हवाओं की रफ्तार, मिक्सिंग हाइट और वेंटिलेशन इंडेक्स का साथ देने की वजह से वायु गुणवत्ता में सुधार हो सकता है।

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button