अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 29 Dec 2021 05:50 AM IST
सार
जादू से कारोना से बचाव के लिए सम्राट शंकर करेंगे जागरूक। जादू से बनाएंगे मास्क, साबुन और सैनिटाइजर। दिल्ली समेत पांच राज्यों में होंगे शो।
देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों और तीसरी लहर के खतरे के बीच मशहूर जादूगर सम्राट शंकर ने आम लोगों को जागरूक करने का फैसला किया है। इसके लिए जादू कला के सहारे मास्क, साबुन और सैनिटाइजर तैयार करेंगे। साथ ही इनके नियमित इस्तेमाल की भी लोगों को सलाह देंगे। इस दौरान वह लोगों से अपील करेंगे कि वैक्सीन की दोनों डोज लेकर सुरक्षित रहा जा सकता है।
बीते 45 सालों से देश विदेश में करीब तीस हजार शो कर चुके जादूगर सम्राट शंकर ने कोविड के विशेष जागरूकता अभियान के लिए पांच राज्यों का चयन किया है। इसमें दिल्ली के साथ हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब शामिल है। सभी शो नि:शुल्क होंगे। बकौल सम्राट शंकर- मैं जादू के जरिये हाथी, कार सहित दूसरी चीजें भी गायब कर सकता हूं। कोरोना के गायब होने के लिए जरूरी है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ ही सभी लोग वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं।
सम्राट शंकर ने कोरोना की तीसरी लहर के दस्तर देने पर दुख जताते हुए कहा कि ओमिक्रॉन का कहर तेजी से बढ़ रहा है। फिर भी लोग कारोना से बचाव के लिए एहतियातों के पालन में अनदेखी कर, बेपरवाह घूम रहे हैं। आंकड़े बताते हुए कहा अभी भी 10 करोड़ से अधिक लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई। आंकड़े बताते हैं कि ऐसे लोगों की संख्या 10 करोड़ से भी अधिक है।
अभी भी ऐसे लाखों लोग हैं जिन्होंने कोरोना से बचाव के लिए अभी तक एक डोज भी नहीं ली। देश में ऐसे हालात को देखते हुए सम्राट शंकर ने जादू के जरिये जागरुकता का बीड़ा उठाया। इससे पहले भी मशहूर जादूगर का शो देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रियों के साथ साथ कई फिल्मी सितारे भी देख चुके हैं।
विस्तार
देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों और तीसरी लहर के खतरे के बीच मशहूर जादूगर सम्राट शंकर ने आम लोगों को जागरूक करने का फैसला किया है। इसके लिए जादू कला के सहारे मास्क, साबुन और सैनिटाइजर तैयार करेंगे। साथ ही इनके नियमित इस्तेमाल की भी लोगों को सलाह देंगे। इस दौरान वह लोगों से अपील करेंगे कि वैक्सीन की दोनों डोज लेकर सुरक्षित रहा जा सकता है।
बीते 45 सालों से देश विदेश में करीब तीस हजार शो कर चुके जादूगर सम्राट शंकर ने कोविड के विशेष जागरूकता अभियान के लिए पांच राज्यों का चयन किया है। इसमें दिल्ली के साथ हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब शामिल है। सभी शो नि:शुल्क होंगे। बकौल सम्राट शंकर- मैं जादू के जरिये हाथी, कार सहित दूसरी चीजें भी गायब कर सकता हूं। कोरोना के गायब होने के लिए जरूरी है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ ही सभी लोग वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं।
सम्राट शंकर ने कोरोना की तीसरी लहर के दस्तर देने पर दुख जताते हुए कहा कि ओमिक्रॉन का कहर तेजी से बढ़ रहा है। फिर भी लोग कारोना से बचाव के लिए एहतियातों के पालन में अनदेखी कर, बेपरवाह घूम रहे हैं। आंकड़े बताते हुए कहा अभी भी 10 करोड़ से अधिक लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई। आंकड़े बताते हैं कि ऐसे लोगों की संख्या 10 करोड़ से भी अधिक है।
अभी भी ऐसे लाखों लोग हैं जिन्होंने कोरोना से बचाव के लिए अभी तक एक डोज भी नहीं ली। देश में ऐसे हालात को देखते हुए सम्राट शंकर ने जादू के जरिये जागरुकता का बीड़ा उठाया। इससे पहले भी मशहूर जादूगर का शो देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रियों के साथ साथ कई फिल्मी सितारे भी देख चुके हैं।
Source link