नई दिल्ली9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
त्योहारों के इस मौसम में सभी सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थलों, बाजारों व अन्य स्थानों पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के महापौर मुकेश सुर्यान ने डैम्स विभा को निर्देश दिये हैं। इसके लिए इन सभी इलाकों और स्थानों पर कचरे की अधिक संभावित मात्रा को हटाने और साफ करने की जरूरत होगी। उन्होंने बताया कि डैम्स विभाग से धार्मिक स्थानों और बाजारों में इस दौरान विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित करने को कहा गया है क्योंकि इन स्थानों पर नागरिक और श्रद्धालु आकर त्योहार मनाते हैं।
त्योहारों पर लोग उपहार और मिठाई खरीदने के लिए बाजारों में जाते हैं, इसलिए इन स्थलों पर साफ सफाई की अत्यंत आवश्यकता होती है। धार्मिक स्थलों पर बड़ी मात्रा में मिठाई के डिब्बों, पैकिंग साम्रगी, गुब्बारों व फूलों और बचे हुए खाने का कई जगह पर ढेर लग जाता है, जिस कारण अस्वच्छता फैलती है।