आम मुद्दे

Breaking News: सोसायटी के गार्ड पर बरसाए चांटे, नोएडा में गालीबाज महिला के बाद अब Cleo County में थप्पड़बाजी का नया मामला

नोएडा, रफ्तार टुडे।। राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में पिछले महीने गालीबाज महिला का वीडियो वायरल होने के बाद अब एक और नया मामला सामने आया है। नोएडा की क्लियो काउंटी सोसायटी में एक महिला सोसायटी के गार्ड पर थप्पड़ की बरसात करते नजर आ रही है। घटना का सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो गया है।

नोएडा में गालीबाज महिला के वीडियो ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। अब नोएडा की ही एक सोसायटी में थप्पड़बाज महिला का वीडियो सामने आया है। फेज-3 कोतवाली के क्लियो काउंटी सोसायटी के एंट्री गेट का वीडियो वायरल हुआ है। आरोप है कि गेट खोलने में देरी पर महिला ने आपा खो दिया और गार्ड को मारना शुरू कर दिया।

महिला की इस हरकत पर वहां मौजूद अन्य गार्ड्स ने मोबाइस से रेकॉर्डिंग शुरू कर दिया। हालांकि थप्पड़ बरसाने की घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला की पहचान सुतापा दास के तौर पर हुई है, जो पेशे से प्रफेसर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

नोएडा की ही एक अन्य सोसायटी में पिछले महीने एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था। नशे में चूर महिला ने सेक्टर 126 की हाईराइज जेपी विशटाउन सोसायटी में गार्ड को भद्दी गालियां देने के साथ ही हाथापाई भी की थी। महिला की शिनाख्त साकेत कोर्ट में वकालत करने वाली भव्या रॉय के तौर पर हुई। गेट पर खड़े गार्ड्स ने गाड़ी की एंट्री करने में अधिक समय लगाया तो वह आपा खो बैठी थी।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button