क्राइम

ग्रॉसरी स्टोर के नाम पर ठगी करने वालों को कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट

नोएडा, रफ्तार टुडे। ग्रोसरी स्टोर के नाम पर सवा करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों के खिलाफ बुधवार को गौतमबुद्ध नगर सीजीएम कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर गिरफ्तारी के दिए। मामला थाना सेक्टर 20 नोएडा के है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डेली बास्केट के नाम से ग्रोसरी स्टोर चलाने वाले राम मोहन निवासी सेक्टर 28,नोएडा और अनूप अग्रवाल निवासी प्रताप विहार ,गाजियाबाद का मुख्य कार्यालय नोएडा के सेक्टर 29 स्थित गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में था।

जहां राम मोहन ने अपने पूर्व परिचित कपिल बंसल निवासी इंदिरापुरम ,गाजियाबाद की मुलाकात अपने पार्टनर अनूप से कराई। यहां दोनों ने कपिल को अपने स्टोर की श्रंखला में पैसा निवेश करने की बात कही, जिसकी एवज में प्रति माह लाखों के हिस्से का आश्वासन दिया।

इनके झांसे में आकर कपिल ने वर्ष 2016 में इन्हें लगभग सवा करोड़ रुपए दिए। कुछ दिनों बाद जब कपिल ने अपने पैसे की बात की ,तब इन लोगों ने पैसे देने से इनकार कर दिया। ठगी का एहसास होने पर कपिल ने 2018 में इनकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की,जिसे गहन छानबीन के बाद नोएडा पुलिस ने 2019 में राम मोहन और अनूप अग्रवाल पर विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की।

हालांकि इन दोनों ठगों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए उच्च न्यायालय तक तमाम हथकंडे अपनाए, लेकिन उच्च न्यायालय ने इन्हें कोई राहत न देते हुए मामला जिला न्यायालय को ही वापस निस्तारण के लिए भेज दिया।

कई बार जमानती वारंट के बाद भी जब दोनों ठग न्यायालय के समक्ष पेश नहीं हुए ,तो बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौतमबुद्ध नगर ने इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए। बताया जाता है कि दोनों ठगों ने नोएडा व गाज़ियाबाद के कई लोगों से धोखाधड़ी की हुई है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button