ताजातरीनप्रदेश
Ssc Gd Gk Questions 2021: Who Is Usha Kiran, The First Woman To Become An Assistant Commander In The Most Dangerous Wing Of Crpf, Cobra, Was Recruited In The Army At The Age Of Just 25-safalta – Ssc Gd Gk Questions 2021: कौन हैं Crpf की सबसे खतरनाक विंग कोबरा में असिस्टेंट कमांडर बनने वाली पहली महिला ऊषा किरण, महज 25 वर्ष की उम्र में सेना में हो गई थीं भर्ती
सार
SSC ने GD कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यह परीक्षा 16 नवंबर 2021 से शुरू होकर 15 दिसंबर 2021 तक चलेगी।
ख़बर सुनें
विस्तार
अक्सर कब कभी सेना में शामिल होने की बात आती है तो इसे पुरुषों से जोड़कर देखा जाने लगता है। एक दशक पहले तक तो फोर्स में महिला उम्मीदवारों की भर्ती तक नहीं निकाली जाती थी लेकिन अब इस कुंठित परंपरा में लागतात परिवर्तन होते देखा जा सकता है। पिछले पाँच से दस सालों में कई महिलाओं में न केवल जल सेना और थल सेना में शामिल होकर अपना व अपने देश का नाम रोशन किया बल्कि वायु सेना में भी भर्ती होकर अपनी शक्ति का शानदार प्रदर्शन किए है। महिलाओं की इस गाथा में एक नाम ऊषा किरण का भी आता है। ऊषा किरण जिन्होंने केवल 25 वर्ष में उम्र में भारतीय अर्धसैनिक बलों में सबसे खतरनाक कही जाने वाली सिक्योरिटी फोर्स CRPF को ज्वॉइन कर लिया था। आज भी इस महिला कमांडर का नाम सुनते ही नक्सलियों की रूह कांप उठती है। मूल रूप से गुड़गांव की रहने वाली इस लेडी अफसर ने 25 साल की उम्र में सीआरपीएफ ज्वॉइन कर लिया था। वे पहली महिला अफसर हैं, जिन्हें बस्तर में तैनाती दी गई थी। उषा सीआरपीएफ की सबसे खतरनाक विंग कोबरा में बतौर असिस्टेंट कमांडर के रुप में कार्यरत हैं। ऐसे सभी महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी जो ऊषा की तरह ही केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स में शामिल होना चाहते हैं और SSS-(GD) भर्ती के लिए आवेदन कर रखा है, वे एसएससी-GD भर्ती की लिखित परीक्षा को पास कर अपने इस सपने को साकार बना सकते हैं। इस एग्जाम को क्रैक करने के अभ्यर्थी सफलता द्वारा चलाए जा रहे FREE SSC GD Courses – Join Now की मदद ले सकते हैं।
कब से होने जा रही है एसएससी-GD की लिखित परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 25,000 हजार से अधिक पदों पर आयोजित की जाने वाली भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर से होने जा रहा है। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र की जांच कर परीक्षा केंद्र व एग्जाम डेट का सही-सही पता लगा सकते हैं। 16 नवंबर से शुरू होने वाली परीक्षा के अंतगर्त बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र एग्जाम डेट से एक सप्ताह जारी कर दिए गए हैं।
यहाँ से करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :
अगर आप SSC GD, UP SI, NDA&NA, UP लेखपाल या अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो पक्की एवं बेहतर तैयारी करने के लिए आप सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ सकते हैं। एक्सपर्ट्स फैकल्टीज के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे इन कोर्सेस में आपको स्टडी क्लासेज के साथ फ्री-मॉक टेस्ट और ई-बुक्स जैसी अन्य ढेरों सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। आप इन कोर्सेस से सफलता ऐप डाउनलोड करके भी जुड़ सकते हैं और साथ ही डेली करेंट अफेयर्स और वीकली, मंथली करेंट अफेयर्स का भी बिल्कुल फ्री में लाभ उठा सकते हैं।