Dream League Gali Cricket News : गली-गली का क्रिकेट अब इंटरनेशनल लेवल पर उड़ान भरेगा!, सोनू सूद बने कमिश्नर, सलीम मर्चेंट जैसे सितारे भी जुड़े, ‘ड्रीम लीग ऑफ इंडिया’ से बदलेगा टेनिस क्रिकेट का भविष्य,

नई दिल्ली, Raftar Today।
गली-मोहल्लों में खेले जाने वाले टेनिस क्रिकेट को अब मिलने जा रहा है इंटरनेशनल पहचान और वो भी बेहद प्रोफेशनल अंदाज में। सर्वोटेक स्पोर्ट्स ने टेनिस बॉल क्रिकेट को एक नई ऊंचाई देने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए ‘ड्रीम लीग ऑफ इंडिया’ (Dream League of India) की भव्य शुरुआत की है। राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित होटल शांग्री-ला में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता और समाजसेवक सोनू सूद को इस खास लीग का लीग कमिश्नर घोषित किया गया, जबकि मशहूर संगीतकार सलीम मर्चेंट को सेलिब्रिटी चेहरों में शामिल किया गया है।
क्या है ड्रीम लीग ऑफ इंडिया?
ड्रीम लीग ऑफ इंडिया (DLI) एक ऐसी टेनिस बॉल क्रिकेट लीग है जो न सिर्फ खिलाड़ियों को प्लेटफॉर्म देगी बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का जरिया भी बनेगी। यह लीग दो वर्गों में होगी – जूनियर (13 से 18 वर्ष) और सीनियर (18 वर्ष से ऊपर)। हर वर्ग में छह फ्रेंचाइजी टीमें होंगी, जो ट्रायल्स और ऑक्शन के माध्यम से अपने खिलाड़ियों का चयन करेंगी।
फेयर ट्रायल्स से होगी प्रतिभा की पहचान
DLI के लिए देशभर में फेयर ट्रायल्स आयोजित किए जाएंगे, जिसमें 1500 से अधिक सर्टिफाइड कोच खिलाड़ियों को जज करेंगे। इन ट्रायल्स से कुल 860 जूनियर और 860 सीनियर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। ये खिलाड़ी फिर DLI ऑक्शन में भाग लेंगे, जहां छह-छह टीम फ्रेंचाइजी अपनी टीमों को बनाएंगी।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
खिलाड़ी खुद को ड्रीम लीग ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट या Starzapit App के जरिए रजिस्टर कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से ऑनलाइन और पारदर्शी प्रक्रिया से होगा, जिससे हर योग्य खिलाड़ी को मौका मिलेगा।
फाइनलिस्ट खिलाड़ियों को मिलेगा Team India का टिकट!
लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इंटरनेशनल टेनिस क्रिकेट फेडरेशन (ITCF) और टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (TCAI) के चयनकर्ताओं द्वारा टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलेगा। इससे पहले टेनिस बॉल क्रिकेट को कभी इतनी गंभीरता और प्रोफेशनल मंच पर नहीं लिया गया था।
बचे हुए खिलाड़ी भी पाएंगे बड़ा मंच
जो खिलाड़ी ऑक्शन में नहीं बिक पाएंगे, उनके लिए इंटर-ज़ोनल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। वहां से जीतने वाली ज़ोनल टीमें ऑल इंडिया चैंपियनशिप में खेलेंगी। यहां से चुनी गई टीम सीज़न 2 के ओपनर मुकाबले में सीज़न 1 की चैंपियन टीम से भिड़ेगी, जिससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने और नाम कमाने का और भी बड़ा अवसर मिलेगा।
सर्वोटेक स्पोर्ट्स का विजन और उद्देश्य
सर्वोटेक स्पोर्ट्स के डायरेक्टर ऋषभ भाटिया ने लॉन्च इवेंट में कहा,
“हम सिर्फ एक लीग नहीं बना रहे, हम भारत के हर गली के खिलाड़ी को एक सपना दे रहे हैं। ड्रीम लीग ऑफ इंडिया ग्रासरूट स्तर पर सशक्तिकरण का प्रतीक है। अब देश का हर नौजवान टेनिस बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया की जर्सी पहनने का सपना साकार कर सकेगा।”
सोनू सूद की भावुक अपील
लीग कमिश्नर के रूप में सोनू सूद ने कहा,
“सपनों का पीछा किया जाना चाहिए, और उन्हें पूरा भी किया जाना चाहिए। ड्रीम लीग ऑफ इंडिया केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं है, यह हजारों युवाओं को मंच देने का आंदोलन है। मुझे इसका हिस्सा बनकर गर्व महसूस हो रहा है। यह लीग भारत के खेल परिदृश्य को नई दिशा देगी।”
लीग में होंगे और भी सेलिब्रिटी चेहरे
सिर्फ सोनू सूद ही नहीं, ड्रीम लीग ऑफ इंडिया में कुल 6 सेलिब्रिटी चेहरे होंगे, जो युवाओं को प्रेरित करेंगे और लीग को ग्लैमर के साथ-साथ गंभीरता भी देंगे। संगीतकार सलीम मर्चेंट पहले सेलिब्रिटी हैं, बाकी नाम जल्द ही सामने आएंगे।
यह सिर्फ लीग नहीं, एक क्रांति है
ड्रीम लीग ऑफ इंडिया एक ऐसी पहल है जो भारत में टेनिस बॉल क्रिकेट को प्रोफेशनल करियर विकल्प बना रही है। यह उन खिलाड़ियों के लिए एक जीवन बदलने वाला मौका है जो बड़े संसाधनों के अभाव में अब तक सिर्फ गली-नुक्कड़ तक ही सीमित थे।
ड्रीम लीग ऑफ इंडिया की वेबसाइट:
www.dreamleagueindia.com
#DreamLeagueOfIndia #TennisCricket #SonuSood #SalimMerchant #GrassrootsCricket #TeamIndia #CricketLeague #IndianCricket #CricketTalent #RaftarToday #CricketRevolution #CricketDreams #DesiCricket #DelhiNews #YouthEmpowerment #SportsIndia #IndianYouth #DLILaunch #CricketNews #DLI #NewCricketEra #RaftarNews #DLITryouts #ZonalCricket #IndiaCricketFuture #SportsRevolution #IndianLeagues #RaftarTodaySports
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)