देशप्रदेश

Hindu organization workers clashed with the police for stopping them from going inside, the administration stopped the prayer meeting | हिंदू संगठन कार्यकर्ता अंदर जाने से रोकने पर पुलिस से भिड़े, प्रशासन ने प्रार्थना सभा रुकवाई

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Hindu Organization Workers Clashed With The Police For Stopping Them From Going Inside, The Administration Stopped The Prayer Meeting

रोहतक28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रोहतक मे हिंदू कार्यकर्ताओं को चर्च में घुसने से रोकती पुलिस। - Dainik Bhaskar

रोहतक मे हिंदू कार्यकर्ताओं को चर्च में घुसने से रोकती पुलिस।

गुरुग्राम में खुले में नमाज का मामला थमा नहीं था कि हरियाणा के रोहतक में हिन्दू संगठनों ने चर्च में धर्म परिवर्तन का आरोप लगा कर हंगामा खड़ा कर दिया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने चर्च में घुसने का प्रयास भी किया। मौके पर तैनात पुलिस ने उनको रोका तो वे पुलिस से भी भीड़ गए। कई घंटे तक यहां तनाव का माहौल बना रहा। डीसी रोहतक ने माहौल सामान्य बताया है।

चर्च प्रबंधन पर जबरदस्ती धर्मांतरण का आरोप लगाते हिंदू संगठन नेता।

चर्च प्रबंधन पर जबरदस्ती धर्मांतरण का आरोप लगाते हिंदू संगठन नेता।

हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में गुरुवार को रोहतक की इंद्रा कालोनी में स्थित एक चर्च में हो रही प्रार्थना सभा को रुकवाने के लिए पहुंच गए। हिन्दू संगठनों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने चर्च के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया था। संगठनों का आरोप था कि चर्च में गरीब लोगों को लोभ लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।

संगठनों के कार्यकर्ताओं चर्च में घुसने को का प्रयास किया और पुलिस के साथ भी भीड़ गए। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से स्थिति पर काबू किया। संगठन मांग कर रहे थे कि हरियाणा में भी यूपी की तर्ज पर धर्मांतरण कानून बनाया जाए। प्रशासन ने हिन्दू संगठनों के विरोध के चलते चर्च में चल रही धर्म सभा को रुकवा दिया।

चर्च में धर्मांतरण के आरोपों को नकारते चर्च प्रतिनिधि।

चर्च में धर्मांतरण के आरोपों को नकारते चर्च प्रतिनिधि।

वहीं चर्च की तरफ से धर्मांतरण करवाने के आरोप को बेबुनियाद बताया। चर्च के प्रतिनिधियों ने कहा कि यहां पर किसी का भी जोर जबरदस्ती या लोभ से धर्म नहीं बदलवाया जाता। लोग अपनी मर्जी से यहां पर प्रार्थना करने आते है। यह चर्च 5-6 साल से चल रही है। इससे पहले तो ऐसा हुआ नहीं है। हर गुरुवार और रविवार को प्रार्थना सभा होती है।

रोहतक के डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि हमे धर्मांतरण को लेकर सूचना मिली थी, मगर जांच करने के बाद धर्मांतरण जैसी बात मिली नहीं। स्थिति न बिगड़े इसके लिए पुलिस को तैनात किया गया था। किसी प्रकार का तनाव न हो,इसके प्रयास किए गए। चर्च की ओर से किसी कार्यक्रम की इजाजत नही ली थी, इसलिए उनके कार्यक्रम को रोक दिया गया।

रोहतक के डीसी कैप्टन मनोज कुमार पत्रकारों से बात करते हुए।

रोहतक के डीसी कैप्टन मनोज कुमार पत्रकारों से बात करते हुए।

किसी प्रकार से जोरजबरदस्ती से धर्मांतरण नहीं होने दिया जाएगा। किसी प्रकार का कोई टकराव नहीं हुआ है। माहौल सामान्य है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता साहिल, मनू, विकास मिश्रा आदि ने कहा कि ईसाई मशीनरी द्वारा लोगों के कई सालों से धर्म परिवर्तन करवाने का काम करवाया जा रहा। यह गरीब लोगों लालच लोभ देकर उनका धर्म परिवर्तन करवाया जाता है। जब हमारे लोग उन्हें रोकने के लिए अंदर जा रहे थे तो पुलिस ने बल का प्रयोग किया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button