देशप्रदेश

Students pay tribute to two teachers killed in Jammu and Kashmir, expressed their condolences by observing silence for two minutes | मारे गए दो शिक्षकों को छात्राओं ने दी श्रद्धांजलि, दो मिनट का मौन रखा

फरीदाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
छात्रों ने इसे कायराना हरकत बताया है। - Dainik Bhaskar

छात्रों ने इसे कायराना हरकत बताया है।

पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में मारे गए दो हिंदू शिक्षकों की याद में ओल्ड फरीदाबाद स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ महाविद्यालय और साहूपुरा स्कूल में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यार्थियों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और इसे कायराना हरकत करार दिया। शिक्षकों ने आतंकवाद को न सहने का संकल्प लिया। केंद्र सरकार से पाक परस्त आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई।

बता दें कि पिछले गुरुवार को श्रीनगर के विद्यालय में प्रधानाचार्या सुपिंदर कौर एवं अध्यापक दीपक चंद की आतंवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हसला प्रधान संदीप चौहान के आह्वान पर सभी सरकारी विद्यालयों में दो मिनट का मौन रखकर इन शहीद शिक्षकों को श्रद्धांजलि दी गई। शिक्षकों और विद्यार्थियों ने आतंकवाद नहीं सहेंगे नारे के साथ विरोध दर्ज कराया। संदीप चौहान ने कहा कि शिक्षा जैसे पूजनीय व पवित्र मंदिर में शिक्षकों पर यह हमला अत्यंत निंदनीय कृत्य है। इसे जेहाद नहीं कायरता कहा जाएगा। उधर राजकीय सीनियर सेकेंड्री स्कूल साहूपुरा बल्लबगढ़ में हत्या के विरोध में दो मिनट का मौन रखा गया और घटना की निंदा करते हुए केंद्र सरकार से सख्त कदम उठाए जाने की मांग की।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button