ताजातरीनलाइफस्टाइल

Noida News: #पानी में नमक गिर गया हो, नोएडा की इस हाईराइज सोसाइटी में बीमार हो रहे रेजिडेंट्स, नमक के पानी से बीमार हुए संकड़ो लोग, पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नही जगा

लोटस पनाश सोसायटी में साफ पानी के लिए लोग मोहताज हैं। महिलाओं ने की बाल झड़ने की शिकायत की है। स्किन डिजीज भी हो रही हैं। रेजिडेंट्स का आरोप है कि 2100 टीडीएस तक का पानी सप्लाई हो रही है।

नोएडा, रफ़्तार टुडे। #पानी में नमक गिर गया हो, #नोएडा की इस हाईराइज सोसाइटी में बीमार हो रहे रेजिडेंट्स। नोएडा में नमक के पानी से बीमार हुए संकड़ो लोग लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नींद में है प्राधिकरण पर आरोप है कि लोगों ने कई बार उनके ऑफिस में जाकर शिकायत भी की लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की नींद नहीं जगी। जिससे लोगों में प्राधिकरण के खिलाफ आक्रोश है।

सेक्टर-110 की लोटस पनाश सोसायटी (Lotus panash society) में हाई टीडीएस वाला पानी इस्तेमाल करने से रेजिडेंट्स स्किन डिजीज, बाल झड़ने और पेट संबंधी परेशानी झेल रहे हैं। स्थिति यह है कि सुबह के समय ब्रश करने के लिए पानी इस्तेमाल करने पर ऐसा महसूस होता है कि जैसे पानी में नमक डाला गया हो। इसे लेकर सोसायटी के लोगों ने एक्स पर मुहिम चलाकर कई बार नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग को सूचित किया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। लोगों के घरों में सप्लाई हो रहे पानी का टीडीएस 2000 से ऊपर बना हुआ है। जिसकी शिकायत प्राधिकरण से करने के बाद भी समाधान नहीं हो पा रहा है। इससे सोसायटी के लगभग 10 हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं।

नोएडा प्राधिकरण लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करने में विफल साबित हो रहा है। जिससे लोग हाई टीडीएस वाला पानी इस्तेमाल करने को विवश हैं। पानी की गुणवत्ता खराब होने से लोगों के बीमार पड़ने के साथ उनके घरों के घरेलू उपकरण भी खराब हो रहे हैं। घरों में लगे आरओ सिस्टम जल्दी खराब हो रहे हैं। इससे लोगों को किचन का काम पानी खरीदकर पूरा करना पड़ रहा है।

Galaxy Royal Society water crisis

18 टावरों में करीब 2000 फ्लैट हैं, जिनमें लगभग 10 हजार लोग रहते हैं। जिन्हें हाई टीडीएस वाला पानी यूज करना पड़ रहा है। निवासियों का कहना है कि सोसायटी में बोरवेल का पानी दिया जा रहा है जबकि गंगा वॉटर सप्लाई की मांग काफी दिनों से की जा रही है। इसकी शिकायत सोसायटी निवासी पुष्कर राज चांदना ने प्राधिकरण अधिकारियों को करने के साथ ही नोएडा विधायक पंकज सिंह को भी एक्स के माध्यम से शिकायत की है। जिसमें विधायक से हस्तक्षेप करते हुए लोटस पनाश निवासियों को तुरंत 550 पीपीएम टीडीएस के पानी की आपूर्ति करने की मांग की गई है। सोसायटी के लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए पानी की गुणवत्ता में सुधार किया जाए।

Noida 16

पानी की क्वालिटी संतोषजनक नहीं है। इससे महिलाओं के बाल झड़ने शुरू हो गए हैं। पानी का टीडीएस लेवल 2100 तक आ रहा है। ऐसा तब है जब सोसायटी के निवासी प्राधिकरण को पानी का बिल गंगा वाटर के लिए दे रहे हैं।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button