आम मुद्दे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा करते हुए गौतम बुध नगर मेरठ एमएलसी श्रीचंद शर्मा

अभी तक भिन्न भिन्न कारणों से चयनित माध्यमिक शिक्षकों का पदस्थापन सम्बंधित विद्यालयों में चयन आयोग द्वारा नहीं हो पाया है

लखनऊ, रफ्तार टुडे। लोक भवन में भाजपा के प्रदेश संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ व MLC शिक्षक श्रीचंद शर्मा के साथ एक विधायक प्रतिनिधि मंडल जिसमें MLC अवनीश सिंह व MLC सुरेश कश्यप संयुक्त रूप से शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मिले।

उन्होंने मुख्यमंत्री से माँग रखी कि अभी तक भिन्न भिन्न कारणों से चयनित माध्यमिक शिक्षकों का पदस्थापन सम्बंधित विद्यालयों में चयन आयोग द्वारा नहीं हो पाया है।चयन आयोग से अन्यत्र पदों पर पदस्थापन में भी काफ़ी समय लगता है। अतः अन्य विभागों की भाँति पदस्थापन का कार्य चयन आयोग की बजाए निदेशक माध्यमिक शिक्षा को देकर उनके द्वारा इनका पदस्थापन अन्यत्र पदों पर कराने हेतु कैबिनेट प्रस्ताव द्वारा नियमावली में आंशिक संशोधन करने की माँग की।

2A172896 FADC 469C B6C8 757AE8B4BC95
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button