ग्रेटर नोएडाउत्तर प्रदेशशिक्षा

UP School News : यूपी के अधिकांश स्कूल बंद, मूसलाधार बारिश के कारण मैनपुरी, कई जिलों में 13, 14, 15, 16 सितंबर को अवकाश घोषित

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। मैनपुरी, हापुड़ समेत कई जिलों में 13 सितंबर को सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

डीएम के आदेश पर बंद रहेंगे विद्यालय

जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) के आदेश के तहत, कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने भी डीएम के आदेश का पालन करते हुए स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है।

लगातार बारिश से प्रभावित जनजीवन

प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले 36 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है, जिससे बच्चों और शिक्षकों के लिए स्कूल पहुंचना मुश्किल हो गया है।

https://raftartoday.com/?p=29355

UPSchoolsClosed #HeavyRainfall #SchoolClosure #Manpuri #Hapur #RaftarToday

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow Raftar Today on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button