ताजातरीनबिजनेस

Greater Noida News: नींव इंफ़्रा रियल्टी कंप्लीट रियल एस्टेट के नए ऑफिस का उद्घाटन

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। नींव इंफ़्रा रियल्टी के (Neev Infra Reality) Director विकास गर्ग ने कहा की आज आज हमारे ऑफिस का विधि विधान के साथ जो पूजा आदि कराकर नए कार्यालय के शुभारंभ की घोषणा की गई वो पूरी तरह से काम करना शुरू करेगी।

नींव इंफ़्रा रियल्टी कंप्लीट रियल एस्टेट कंसलटेंसी कार्यालय का शुभारंभ हवन और पूजन के साथ ग्रेटर नोएडा के डी-73,साइट 4 में किया गया। नींव इंफ़्रा रियल्टी कंप्लीट रियल एस्टेट कंसलटेंसी के डायरेक्टर विकास गर्ग ने बताया कि गौतमबुद्धनगर प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त का एक बड़ा बाजार बन गया है। नोएडा इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट की सौगात मिल जाने से अब बड़े स्तर पर लोग यहां निवेश करने में जुटे हुए हैं। आज से नींव इंफ्रा द्वारा पूजा करके आज से नए ऑफिस का शुभारंभ करने की घोषणा की साथ ही डी 73, साईट 4, ग्रेटर नोएडा का नया एड्रेस चालू हो जायेगा।

IMG 20240616 WA0023

डायरेक्टर सचिन गर्ग ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर के नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी एरिया में किस तरह से निवेश किया जाए इन तमाम बातों की जानकारी के लिए नीव इंफ्रा रियल्टी कंप्लीट रेल स्टेट कंसल्टेंसी काफी मददगार साबित होगा।

IMG 20240616 WA0021

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता हरेंद्र भाटी उर्फ बब्बल भाटी, डायरेक्टर सचिन गर्ग समेत विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

IMG 20240616 WA0017
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button