आम मुद्देताजातरीनराजनीति

कद्दावर भाजपा राजनेता नरेंद्र भाटी निर्विरोध बने एमएलसी, वेस्ट यूपी में सबसे ज्यादा चर्चित रहते हैं नरेंद्र भाटी

राजनीति में लोकप्रिय सांसद डॉ महेश शर्मा व नरेंद्र भाटी की जुगल जोड़ी काफी लोकप्रिय है

गौतम नगर, रफ्तार टुडे। गौतम बुध नगर की राजनीति में बड़ा फेरबदल पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में पिछले तीन दशक से अंगद के पैर की तरह जमे हुए राजनेता नरेंद्र भाटी ने आज भाजपा प्रत्याशी के रूप में बुलंदशहर सीट से निर्विरोध विजय प्राप्त की उनके सामने गठबंधन प्रत्याशी सुनीता शर्मा ने अपना नाम वापस ले लिया और अन्य 2 के पर्चे खारिज हो गए।

80C13BD8 4523 41FB A8A3 4059DBF40062

वैसे भी भारत जनता पार्टी के प्रत्याशी होने से नरेंद्र भाटी की जीत तय थी सपा-राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त प्रत्याशी सुनीता शर्मा का पर्चा खारिज होना व बाप से लेना तो एक औपचारिकता मात्र है।

बुलंदशहर-गौतमबुद्धनगर सीट से सपा रालोद गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सुनीता सिंह का पर्चा हुआ खारिज होने पर गठबंधन प्रत्याशी ने कहा कि सरकार विपक्ष के लोगों को चुनाव नहीं लड़ने दे रही है जबकि भाजपा के लोगों का मानना है कि अपनी हार देख अपने परिचय में गठबंधन प्रत्याशी ने कमियां छोड़ दी थी। दो अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों के पर्चे भी खारिज।

5AF91DA2 F524 45FA A8F8 2F00E715A6FB

भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र भाटी का निर्विरोध एमएलसी चुने गए पर्चा खारिज होने से सपा- गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के समर्थकों में रोष, सुरक्षा के नजरिये से छावनी बना कलक्ट्रेट परिसर। नरेंद्र भाटी पिछले 30 साल से ब्लॉक प्रमुख से लेकर दो बार विधायक सिकंदराबाद वह लगातार दर्जा प्राप्त मंत्री एमएलसी हैं.

E87B36A1 9B78 467D A1E9 E9522E1A9A90

गौतम बुध नगर की राजनीति में लोकप्रिय सांसद डॉ महेश शर्मा वह नरेंद्र भाटी की जुगल जोड़ी काफी लोकप्रिय है दोनों ही एक दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं और समय-समय पर एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं आज विपरीत परिस्थितियों में डॉ महेश शर्मा ने नरेंद्र भाटी को टिकट दिला कर एक बार फिर साबित कर दिया कि गौतमबुद्धनगर ही नहीं उत्तर प्रदेश की राजनीति में डॉ महेश शर्मा का दबदबा लगातार कायम है अब गौतम बुध नगर की राजनीति में डॉ महेश शर्मा सांसद गौतम बुध नगर जिला पंचायत चेयरमैन अमित चौधरी एमएलसी श्री चंद शर्मा दादरी विधायक तेजपाल नागर सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह वह नवनियुक्त एमएलसी नरेंद्र भाटी जी का गठजोड़ बहुत सशक्त और मजबूत स्थिति में है

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button