Sharda University News : शारदा विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, एक प्रेरणादायक समारोह, समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे।
शारदा विश्वविद्यालय और अस्पताल में 26 जनवरी 2025 को 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया गया। इस भव्य अवसर पर शारदा विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर वाईके गुप्ता, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर के लीगल एडवाइजर आरबी शर्मा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रचारक और भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय संगठन सचिव शंकरानंद, विश्वविद्यालय और अस्पताल के सीनियर मेंबर्स की उपस्थिति में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान हुआ।
समारोह की शुरुआत: ध्वजारोहण और राष्ट्रगान
कार्यक्रम की शुरुआत प्रो चांसलर वाईके गुप्ता ने ध्वजारोहण से की, इसके बाद सभी ने राष्ट्रगान में भाग लिया। यह आयोजन विश्वविद्यालय के छात्रों, कर्मचारियों, और स्टाफ के लिए एक प्रेरणादायक पल था।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन: देशभक्ति का उल्लास
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से देशभक्ति की भावना को जागृत किया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नृत्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और भी रंगीन बना दिया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया, जो पूरे समारोह में जोश और उत्साह भर गए। इसके अलावा, एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट किया और राष्ट्र को सलामी दी।

मुख्य अतिथि शंकरानंद का प्रेरक संबोधन
मुख्य अतिथि शंकरानंद ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कहा,
“हम गणतंत्र दिवस पर यह प्रेरणा लेते हैं कि आपसी भेदभाव को मिटा कर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देंगे। भारत अब विश्व के सामने अपना नया रूप प्रस्तुत कर रहा है। हमें पहले आत्मनिर्भर, विकसित और श्रेष्ठ बनना है, तभी हम विश्व गुरू बन सकते हैं। हम सभी भाग्यशाली हैं जो इस रास्ते पर चल रहे हैं।”
उन्होंने छात्रों को भारत का भविष्य बताते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया और राष्ट्र के महान ध्वज की महत्ता को समझाया। उन्होंने बच्चों को देशभक्तों के जीवन से अवगत कराया और उन्हें अपने राष्ट्र के प्रति श्रद्धा और समर्पण की भावना विकसित करने के लिए प्रेरित किया।
विशेष अतिथियों की उपस्थिति
इस मौके पर वाइस चांसलर डॉ. सिबाराम खारा, प्रो वाइस चांसलर डॉ. परमानंद, रजिस्ट्रार डॉ. विवेक गुप्ता, डॉ. आरसी सिंह, डॉ. भुवनेश कुमार, डॉ. अजीत कुमार, और विभिन्न विभागों के डीन और एचओडी भी मौजूद रहे। उनका समर्पण और सक्रिय भागीदारी इस आयोजन को सफल बनाने में सहायक रहे।

समारोह का समापन
समारोह का समापन राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता और हमारे राष्ट्र की एकता, अखंडता, और समृद्धि की कामना के साथ हुआ। छात्रों, स्टाफ, और सभी उपस्थित लोगों ने देश की आन-बान-शान की रक्षा करने का संकल्प लिया और एकजुट होकर भारत के उज्जवल भविष्य की कामना की।
हैशटैग्स: #RaftarToday #ShardaUniversity #RepublicDay2025 #SelfReliantIndia #FutureOfIndia #GantantraDivas #CulturalCelebration #IndiaAtWorldStage
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)