देशप्रदेश

Farmers dance all night on DJ, will start returning home from this afternoon | डीजे पर रातभर नाचे किसान, आज दोपहर से घरों को लौटना शुरू करेंगे


farmer 1639192351

गाजियाबादएक घंटा पहले

किसान आंदोलन की जीत का गाजीपुर

यूपी-दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर से 380 दिन बाद किसान आज यानि 11 दिसंबर से घर वापसी शुरू करेंगे। सुबह 10 बजे सभी किसानों को मुख्य मंच स्थल पर बुलाया गया है। यहां एक सभा होगी। किसान नेता राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव मौजूद रहेंगे। वह किसानों को जीत का सफर बताते हुए उनका धन्यवाद जताएंगे। इसके बाद किसान घरों को लौटना शुरू कर देंगे। इससे पहले शुक्रवार रात गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने ऐतिहासिक आंदोलन की जीत का जश्न मनाया। वह डीजे पर खूब नाचे, मिठाईयां बांटी और एक दूसरे को गले लगकर जीत की शुभकामनाएं दी।

राकेश टिकैत हरियाणा-पंजाब जाएंगे
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि 13 दिसंबर को अमृतसर में दरबार साहिब के प्रोग्राम में जाएंगे। 12 दिसंबर को चंडीगढ़ में विभिन्न स्थानों पर चल रहे धरनों को समाप्त कराया जाएगा। 14 दिसंबर को हरियाणा में लंगर औए धरने खत्म कराए जाएंगे। उम्मीद है कि 14 तारीख तक ज्यादातर मोर्चों से लोग घरों को लौट जाएंगे। इसके बाद राकेश टिकैत 14 की रात में ही गाजीपुर बॉर्डर पर लौट आएंगे। टिकैत का कहना है कि सभी किसानों के जाने किस बाद 15 दिसंबर को वह भी अपने घर मुजफ्फरनगर लौट जाएंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button