आम मुद्दे

UP योग़ी कैबिनेट की बैठक खतम, लिए गए अहम फ़ैसले।

रफ़्तार टुडे, लखनऊ। आज उत्तर प्रदेश की योगी मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमें प्रदेश के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण फ़ैसले लिए गए। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आज के मंत्रिमंडल बैठक के बारे में बताया की मंत्रिमंडल ने कई प्रस्तावों पर लगी मोहर लगाई।

आज लिए गए मुख्य फ़ैसले ये है

  • 25 फीसदी लैब असिस्टेंट प्रमोशन और 75 फीसदी लैब असिस्टेंट सीधी भर्ती से होंगे,नियमावली में संसोधन किया गया है
  • KGMU में पुराने जर्जर आवासों के ध्वस्तीकरण से आय अर्जन को बट्टे खाते में डालने को कैबिनेट ने अनुमोदित किया
  • गोपन विभाग में अपर मुख्य सचिव पद स्थापना को कैबिनेट से मिला अनुमोदन
  • होमगार्ड के लिये पिस्टल खरीद को मंजूरी दी गई
  • लोक निर्माण विभाग द्वारा पुखराया बिंदकी राजमार्ग का चौड़ीकरण कराया जायेगा,42 किमी के 1136.45 करोड़ की लागत से पीपीपी मॉडल पर होगा चौड़ीकरण
  • लखनऊ के सरोजिनी नगर में एनसीडीसी नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल को 30 वर्ष के लिए 2.5 एकड़ जमीन दी गई
  • पर्यटन विभाग के 4 प्रस्ताव मंज़ूर किये गये,हैलिपोर्ट बनाये जाएंगे
  • यूपी में पर्यटन के लिए 4 बिंदु स्वीकृत हुए, भागीरथी में विकास कार्य, आगरा मथुरा प्रयागराज में हैलिपोर्ट का विकास होगा
  • लखनऊ में रमाबाई स्थल में हेलीपोर्ट स्थल बनाया जायेगा, प्राइवेट लैंडिंग हो सकेगी
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button