आम मुद्दे

सैक्टर पी 3 में चारों तरफ़ जल भराव की स्थिति से लोग परेशान

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। वर्षा की कारण हमारे सैक्टर पी 3 में चारों तरफ़ जल भराव की स्थिति है ड्रेन क्योंकि बहुत पहले से कहीं जगह से डैमेज 1 वर्ष जिसके साथ कर रहे हैं जो कि आज तक ऐसी की ऐसी ही है एक कारण ही बी है बताया जाता है किया है हमें बताया गया है कि जो मुख्य नाला है जिसमें सभी ट्रेन लाइन पानी को छोड़ती है वह हमारे सेक्टर से थोड़ा ऊंचा है।

तो ऐसी स्थिति में हमारे सेक्टर की स्थिति और ज्यादा गंभीर हो जाती है ऐसी स्थिति के पता होने के बावजूद भी सेक्टर में ना तो कोई टीम की व्यवस्था कर ली गई है और ना ही कोई पंप की व्यवस्था कर ली गई है।

मेरे ख्याल से स्थिति और ज्यादा ना पड़ जाए इस पर काबू करने के लिए ठेकेदारों को अधिकारियों को सेक्टर में तीन-चार पंप की व्यवस्था कर साथ-साथ सफाई करवानी चाहिए वरना स्थिति बेकाबू हो जाएगी क्योंकि सभी पार्क ग्रीन बेल्ट और मार्केट पानी में डूबे हुए हैं।

जिसके कारण किसी को चोटिल भी होना पड़ सकता है और बिजली त्यागी इत्यादि के खंभे गिरने का डर रहता है ऐसे मानसून के मौसम में अधिकारियों को पहले से ही संज्ञान लेना चाहिए और उचित टीम और उचित मशीन इत्यादि की व्यवस्था सेक्टर में करनी चाहिए।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button