Kisan Andolan Farmer Rally End Today Latest News Update Kisan Andolan Withdrawal Of Agricultural Laws And Announcement Of Cancellation Of Movement And Consent From Modi Government Farmers Started Returning Home – अच्छा तो हम चलते हैं: दिल्ली की सीमाओं पर जश्न का माहौल, घर वापस लौट रहे हैं आंदोलनकारी किसान
उधर, गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का एक बड़ा समूह कल सुबह आठ बजे यह क्षेत्र खाली कर देगा। आज की बैठक में हम बात करेंगे, प्रार्थना करेंगे। इसके साथ ही उन लोगों से मिलेंगे जिन्होंने हमारी मदद की। हमारे किसान भाइयों ने घर वापसी शुरू कर दी है, इसमें चार से पांच दिन लगेंगे। मैं अपने घर की ओर 15 दिसंबर को निकलूंगा।
संयुक्त किसान मोर्चा ने गुरुवार को सरकार के साथ सहमति बनने के बाद आंदोलन स्थगित करने की घोषणा कर दी थी और शनिवार से वापसी का एलान किया था। इस बीच किसानों ने वीरवार से ही वापसी शुरू कर दी थी जो शुक्रवार को भी जारी रही।
किसानों की वापसी के साथ ही कुंडली बॉर्डर पर करीब आठ किलोमीटर तक का मार्ग खाली हो जाएगा। फिलहाल 50 फीसदी किसान पहले ही लौट चुके हैं।
माना जा रहा है कि 3 दिन तक मामूली मरम्मत होने के बाद जीटी रोड के दोनों तरफ की सर्विस लेन को चालू किया जा सकेगा। इससे वाहन चालकों को राहत मिल सकेगी।
उधर, किसान आंदोलन के दौरान कुंडली बॉर्डर समेत अन्य मोर्चों पर जान गंवाने वाले किसानों की याद में शहीद स्मारक बनाने के लिए एसकेएम व भगत सिंह यूथ ब्रिगेड ने पहल शुरू कर दी है।