Hindon dub News : “हिण्डन डूब क्षेत्र में चला बुलडोजर, 150 करोड़ की अवैध कॉलोनी पर गिरा प्राधिकरण का कहर, 120 बीघा भूमि कराई गई अतिक्रमण मुक्त, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से फैला हड़कंप”, SDM अनुज नेहरा के नेतृत्व में चला बुलडोजर अभियान

दादरी, नोएडा | रफ्तार टुडे ब्यूरो।
पृष्ठभूमि – हिण्डन के किनारे पनप रहा था अवैध कब्जों का साम्राज्य
गौतमबुद्ध नगर के दादरी तहसील क्षेत्र में स्थित हिण्डन नदी के डूब क्षेत्र में बीते लंबे समय से अवैध प्लॉटिंग और पक्के निर्माणों की भरमार होती जा रही थी। हेबतपुर गांव सहित आसपास के इलाके में कुछ भूमाफिया और अवैध कॉलोनाइज़र लगातार सरकारी जमीन पर कब्जा कर प्लॉट बेचने का धंधा चला रहे थे। इस बात की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के निर्देश पर मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
SDM अनुज नेहरा के नेतृत्व में चला बुलडोजर अभियान
दिनांक 16 अप्रैल 2024 को जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम श्रीमती अनुज नेहरा, तहसीलदार ओमप्रकाश, नोएडा प्राधिकरण की टीम, सिंचाई विभाग और पुलिस बल ने एक संयुक्त अभियान चलाया। इस कार्रवाई में ग्राम हेबतपुर, तहसील दादरी के खसरा नंबर 224, 230, 231, 232, 346 आदि में फैली करीब 120 बीघा जमीन, जिसका बाजार मूल्य लगभग 150 करोड़ रुपये है, को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

तीन जेसीबी, पांच डंपर और 250 कर्मियों की भारी तैनाती
कार्रवाई में तीन जेसीबी मशीनें, पांच डंपर और नोएडा प्राधिकरण के लगभग 250 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। सुबह 10 बजे शुरू हुई कार्रवाई कई घंटों तक चली और अतिक्रमण हटाए जाने तक पूरी टीम मौके पर डटी रही। इस दौरान अवैध प्लॉटिंग को निशाना बनाकर बने मकानों और दीवारों को ध्वस्त किया गया। मौके पर सुरक्षा के मद्देनज़र भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।
हिण्डन के डूब क्षेत्र में फार्म हाउस और कॉलोनियों की भरमार
नोएडा प्राधिकरण की जानकारी के अनुसार, हिण्डन नदी के डूब क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध रूप से फार्म हाउस और कॉलोनियां बनाई जा रही थीं। इन पर पहले भी कार्रवाई की गई थी, लेकिन हाल के महीनों में अवैध निर्माण फिर तेज हो गए थे। खासकर हेबतपुर गांव में बड़े पैमाने पर प्लॉटिंग की जा रही थी और खुलेआम बिक्री भी चल रही थी।
अवैध कब्जाधारियों पर होगी सख्त कार्रवाई – प्रशासन
एसडीएम अनुज नेहरा ने कहा कि यह अभियान प्रशासन की संजीदगी को दर्शाता है। हिण्डन नदी के डूब क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण गैरकानूनी है और भविष्य में यदि कोई व्यक्ति या संस्था इस क्षेत्र में दोबारा कब्जा या निर्माण करता पाया गया, तो उसके खिलाफ भारी जुर्माना, एफआईआर और गिरफ्तारी तक की कार्रवाई की जाएगी।
प्राधिकरण ने दी चेतावनी – अवैध निर्माण से रहें दूर
नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट कर दिया है कि हिण्डन नदी के डूब क्षेत्र और अन्य अधिसूचित इलाकों में जो भी अवैध निर्माण या प्लॉटिंग की जाएगी, उसे बिना किसी पूर्व सूचना के तोड़ दिया जाएगा। साथ ही अवैध कॉलोनी विकसित करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
निष्कर्ष – अवैध निर्माण पर प्रशासन का बड़ा प्रहार
यह कार्रवाई इस बात का संकेत है कि प्रशासन अब किसी भी हाल में हिण्डन के डूब क्षेत्र में अवैध कब्जे और कॉलोनियों को पनपने नहीं देगा। 150 करोड़ की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराना एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। इससे ना केवल सरकारी संपत्ति की सुरक्षा होगी, बल्कि भविष्य में होने वाले जलभराव, पर्यावरणीय खतरे और अव्यवस्थित शहरीकरण पर भी नियंत्रण संभव होगा।
#HindonEncroachment #NoidaBulldozerAction #150CroreLandFreed #SDMAnujNehra #TehsildarDadri #NoidaAuthorityAction #IllegalColoniesNoida #HebatpurNews #EncroachmentFreeMission #RaftarTodayGroundReport #IllegalPlotting #FarmHouseDemolition #NoidaBreakingNews #BulldozerChala #NoidaDevelopmentAuthority #UttarPradeshNews #LandMafia #NoIllegalConstruction #SaveHindonRiver #RaftarToday
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)