गाजियाबादएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

गाजियाबाद में एक व्यक्ति ने बेडरूम में हिडन कैमरा लगाया, इसमें पत्नी निर्वस्त्र होकर वीडियो कॉल करती पकड़ी गई थी।
यूपी के जिला गाजियाबाद में बेडरूम में हिडन कैमरा लगाकर पत्नी की घिनौनी करतूत पकड़ने के मामले में लगातार चौंकाने वाली जानकारियां समने आ रही हैं। इस महिला की मासूम बेटी ने पुलिस को बयान दिया है कि घर पर आने वाले अंकल उसके साथ कई बार गंदी हरकत कर चुके हैं। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया है। आरोपी महिला और उसके बॉयफ्रेंड की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
भांडा फूटते ही बेटी-पति को छोड़कर चली गई पत्नी
गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुरम में रहने वाला व्यक्ति एक निजी कंपनी में जॉब करता है। इस व्यक्ति को पड़ोसियों ने बताया था कि उसकी पत्नी देह व्यापार करती है। लगातार इस तरह की शिकायतें आने पर उक्त व्यक्ति ने अक्तूबर-2021 में घर के बेडरूम में हिडन कैमरा लगवा दिया और अपने मोबाइल पर उसका लाइव देखता रहा। उक्त व्यक्ति ने बताया कि इस हिडन कैमरे में उसकी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड से न्यूड होकर वीडियो कॉल पर बात करती कई बार दिखी। एक दिन यही बॉयफ्रेंड उसके घर पर आया और महिला की 13 वर्षीय मासूम बेटी को निर्वस्त्र करके गलत तरीके से छूता दिखाई दिया। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा 26 नवंबर को थाना कविनगर में दर्ज करा दिया। मुकदमा दर्ज कराने के बाद से ही महिला अपनी बेटी को छोड़कर घर से चली गई है। संभवत: वह बॉयफ्रेंड के पास है, जो दिल्ली में शाहदरा इलाके का रहने वाला है और कैब ड्राइवर है।
बच्ची का हुआ मेडिकल, अब होंगे कोर्ट में बयान
कविनगर थाने के इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश मिश्र ने बताया कि बच्ची के 161 के बयान दर्ज किए गए हैं। बच्ची ने बताया है कि पापा के पीछे एक अंकल उनके घर पर मम्मी से मिलने के लिए दिन व रात में आते थे। बच्ची के अनुसार, वह अंकल उसको निर्वस्त्र करके अनेक बार गलत तरीके से छू चुके हैं। मां इसका कोई विरोध नहीं करती थी। बल्कि यह कहती थी कि अगर इस बारे में किसी को कुछ बताया तो जान से मार दूंगी। पुलिस का कहना है कि इस केस में पूरी तरह मां की संलिप्तता है जो अपनी मासूम बेटी के साथ लगातार छेड़छाड़ होने दे रही थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि 2 दिसंबर को बच्ची के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराए जाएंगे। उसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।