गुरुग्राम7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिला स्तरीय खेलों का हिस्सा बन चुके अक्षित।
- 12वीं कक्षा में हासिल कए थे 98.4 फीसदी अंक
शहर के फिटजी इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट अक्षित गोयल ने 17वीं रैंक पहले ही प्रयास में हासिल करते हुए हरियाणा में पहला स्थान हासिल किया है। इससे पहले अक्षित ने जेईई मेन्स में 130वीं रैंक हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने लगातार एडवांस की तैयारी शुरू कर दी। 12वीं में उन्होंने 98.4 फीसदी अंक हासिल किए थे। अक्षित बताते हैं कि अच्छी रैंक को हासिल करने के लिए उन्होंने इंस्टिट्यूट के साथ-साथ सेल्फ स्टडी को भी टाइम दिया। वे रोजाना 3-4 घंटे से ज्यादा समय इस परीक्षा की तैयारी में लगाते रहे। उन्हें बास्केटबॉल खेलने का शौक है। जिला स्तरीय खेलों का हिस्सा बन चुके हैं। इसके साथ ही फुटबॉल और म्यूजिक का भी उन्हें काफी शौक है। पिता अनिल कुमार और मां ऋतु दोनों ही इंजीनियर है, लेकिन अब मां ने इंजीनियरिंग छोड़कर अपना कार्य शुरू किया है। अक्षित ने बताया कि वह आगे चलकर स्टार्टअप शुरू करेंगे ताकि समाज के लिए भी वह कुछ बेहतर कर सकें। अभी किसी भी संस्थान के चयन को लेकर किसी निर्णय पर नहीं पहुंचे हैं।लेकिन दिल्ली और बॉम्बे आईआईटी दोनों में से एक विकल्प चुन सकते हैं।