आम मुद्दे

रक्तदान महादान कैम्प में 145 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। रोटरी क्लब अध्यक्ष विनय गुप्ता ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प दिनांक 1-5-23 दिन सोमवार सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आईआईएमटी कॉलेज ग्रेटर नॉएडा में लगाया गया ।

कैम्प में इंजीनियरिंग ओर फ़ार्मेसी के बच्चों ने उत्साहपूर्वक ब्लड डोनेट किया। कैम्प में 145 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ । 9 बच्चे हीमोग्लोबिन कम होने की वजह से ब्लड डोनेट नही कर पाए। स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने बाद ब्लड डोनेट कर सकता हे।एक यूनिट ब्लड से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती हे।
क्लब के सभी सदस्यों ने आईआईएमटी कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर मयंक अग्रवाल जी को कैम्प लगवाने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

रक्तदान करके मौक़ा तो दीजिए अपने खून को दूसरों की रगो में दोड़ने का

कैम्प में विनय गुप्ता ,मुकुल गोयल , कपिल शर्मा, अशोक सेमवाल , विवेक गर्ग , शुभम गोयल , अशोक अग्रवाल , कपिल गुप्ता , शुभम सिंघल , सौरभ अग्रवाल आदि सदस्य मोजूद रहे।

कॉलेज की ओर से मयंक अग्रवाल (मैनेजिंग डायरेक्टर ) ,जे एस शर्मा , उमेश कुमार , विभा सिंह , सत्यवीर सिंह, एस एस त्यागी, अन्ना बालाजी , प्रभात विश्वकर्मा , कृष्ण कुमार कनोतिया आदि उपस्थित रहे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button