आम मुद्दे
Trending

आज आया है एयर इंडिया का विमान लेकिन यूक्रेन में अभी भी फंसे हैं भारत के 6 छात्र, छात्रों के परिजन आएंगे मोदी से गुहार

@gauravsharma030, रफ्तार टुडे। मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए प्रयागराज के छह छात्र यूक्रेन में फंस गए हैं। अब रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ने से उनके घरवाले काफी परेशान हो गए हैं। इन छात्रों के परिवार के लोग अपने लाडलों को नसीहत दे रहे हैं कि वह हालात बिगड़ने से पहले ही वापस वतन लौट आएं। और इस समस्या के चलते परिजन सोच रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी से गुहार लगाई जाए

साथ ही उनकी सलामती के लिए दुआ भी मांगी जा रही है। स्‍वजन छात्रों के संपर्क में लगातार हैं। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते युद्ध के हालात में प्रयागराज जनपद के झूंसी स्थित गोला बाजार के तुषार भी फंसे हैं। वह यूक्रेन के ओडेसा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में चौथे साल की पढ़ाई कर रहे हैं। पिता विनोद पांडेय अर्द्धसैनिक बल में तैनात हैं और मां भावना पांडेय शिक्षिका हैं। उसकी दो बहनें श्यांभवी व वैभवी हैं

WhatsApp Image 2022 02 23 at 1.07.46 PM 1

हालात देखते हुए मेडिकल कालेज में आनलाइन क्लास चल रहे हैं। दो देशों के बीच तनाव को देखते हुए परिजनों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि स्‍वजन लगातार उनके संपर्क में हैं। उनकी सलामती को लेकर वह काफी परेशान हैं। परिजन उनसे कह रहे हैं कि वहां के हालात और बिगड़े इससे पहले यूक्रेन छोड़ दे।

मां भावना पांडेय ने बताया कि तुषार 25 फरवरी को यूक्रेन पहुंच गया और वहां से निकलता लेकिन वहां तनाव को देखते हुए वह रुक गया।धूमनगंज के दीक्षांत श्रीवास्तव, एलनगंज के भुवन सिंह, अल्लापुर के अमित मिश्र और जार्जटाऊन के अनुराग सिंह व अनमोल आहूजा भी ओडेसा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं।

इनके परिवार वाले भी लगातार उनके संपर्क में हैं। वहां तनाव लगातार बढ़ रहा है। इन लोगों के घरवालों ने बताया कि वह वीडियाे कालिंग से बच्चों के संपर्क में हैं। हालात ठीक नहीं होने पर परिजन उनसे कह रहे हैं कि वह फौरन वापस लौट आएं।यूक्रेन में जो छात्र फंसे हैं, उनके घरवालों ने बताया कि यूक्रेन सरकार का कहना है कि परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

जो भी छात्र अपने मुल्क वापस जाना चाहते हैं सरकार उनकी पूरी मदद करेगी। इसके बावजूद लोग परेशान हैं। उनका कहना है बच्चों के आने के बाद ही वह राहत की सांस ले सकेंगे।

WhatsApp Image 2022 02 23 at 1.07.46 PM
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button