आम मुद्दे

सोसाइटी में 4 दिन से कैद है 60 परिवार, जो लोग 19 मंजिल पर हैं उन्हें होती है ग्राउंड फ्लोर पर आने में दिक्कत, बच्चे 19 में मंजिल से उतरकर हाफ जाते हैं

ग्रेटरq नोएडा, रफ्तार टुडे। एलिगंटे विले सोसायटी के टावर बी की लिफ्ट खराब होने से खलबली मच गई है। इससे 19 मंजिला टावर में रह रहे 60 परिवारों के बुजुर्गों को घरों में कैद देने पर मजबूर हो गए। ऑफिस वे स्कूल जाने के लिए सीढ़ियों से आने जाने में व विवश पड़ रहा है। लिफ्ट खराब होने से टावर बी के लोगों हो रही है परेशानी

सभी टावरों में एक ही लिफ्ट संचालित की जा रही है। लिफ्ट खराब होने से आए दिन परेशानी होती है लिफ्ट ठीक कराने के लिए इसके पार्ट्स को दिल्ली किसी रिपेयरिंग कंपनी के पास भेजा गया है।

सुबह आते जाते बच्चे 19वे फ्लोर से उतरकर हाफ जाते हैं। बच्चों को छोड़कर वापस जाने में अभिभावकों के पसीने छूट जा रहे हैं बुजुर्ग 4 दिन से करो में कैद हो गए हैं। निवासियों का आरोप है कि प्रबंधन ने सभी टावरों में एक ही लिफ्ट संचालित की है इसमें से कुछ घंटों खराब रहती है तो कुछ टावर B की तरह ठीक नहीं हो पाती।

बिल्डर लोगों का दर्द नहीं समझ रहा है। टीम ने बताया कि शुक्रवार तक लिफ्ट संचालित होने की उम्मीद थी विप्रो कंपनी ने लिफ्ट की डिवाइस में खराबी बताई है इसका पता करके जल्दी लिफ्ट चालू कर दी जाएगी।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button
20:46