ताजातरीनप्रदेश

Girl Is Not Able To Drive Even After Getting Scooty Sex Word Made On Number Plate She Is Embarrassed To Take Out  – दिल्ली: स्कूटी मिलने के बाद भी नहीं चला पा रही युवती, नंबर प्लेट पर लिखा है कुछ ऐसा बाहर निकालने पर हो रही शर्मिंदगी

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: सुशील कुमार
Updated Tue, 30 Nov 2021 03:07 PM IST

सार

गाड़ी पर लगी नंबर प्लेट से उसे काफी शर्मिंदगी महसूस हो रही है। उसकी स्कूटी के नंबर प्लेट पर अक्षर और संख्या के संयोजन से अजीब सा वर्ड बनता है, जिसे अधिकतर लोग बोलने में भी संकोच करते हैं।

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

आने-जाने में काफी दिक्कत होने से स्कूटी तो खरीद ली, लेकिन नंबर प्लेट की वजह से स्कूटी चलाना दूभर हो गया है। स्कूटी होते हुए भी उसे लेकर बाहर नहीं निकलना चाहती। स्कूटी के नंबर प्लेट पर कुछ ऐसा लिखा है कि इससे शर्मिंदगी हो रही है। हालांकि, इस नंबर सीरीज पर परिवहन विभाग ने रोक लगा दी है, लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए दूसरी सीरीज जारी होगी। 

दिल्ली का यह मामला है। एक युवती स्कूटी के लिए पापा से काफी दिनों से गुहार लगा रही थी। करीब एक साल बाद उसकी मुराद पूरी हुई। पापा ने स्कूटी तो दिला दी लेकिन वह अब उसे लेकर बाहर नहीं निकलना चाहती। गाड़ी पर लगी नंबर प्लेट से उसे काफी शर्मिंदगी महसूस हो रही है। उसकी स्कूटी के नंबर प्लेट पर अक्षर और संख्या के संयोजन से अजीब सा वर्ड बनता है, जिसे अधिकतर लोग बोलने में भी संकोच करते हैं।

स्कूटी को आरटीओ की तरफ से जो नंबर मिला है, उसके बीच के अंकों में SEX अल्फाबेट्स हैं। स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर DL 3 SEX…है। जैसे ही यह नंबर युवती को मिला, लोगों ने देखने के बाद उसका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। युवती के अनुसार, पड़ोस की आंटियां उसे बेशरम बुलाती है।

विस्तार

आने-जाने में काफी दिक्कत होने से स्कूटी तो खरीद ली, लेकिन नंबर प्लेट की वजह से स्कूटी चलाना दूभर हो गया है। स्कूटी होते हुए भी उसे लेकर बाहर नहीं निकलना चाहती। स्कूटी के नंबर प्लेट पर कुछ ऐसा लिखा है कि इससे शर्मिंदगी हो रही है। हालांकि, इस नंबर सीरीज पर परिवहन विभाग ने रोक लगा दी है, लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए दूसरी सीरीज जारी होगी। 

दिल्ली का यह मामला है। एक युवती स्कूटी के लिए पापा से काफी दिनों से गुहार लगा रही थी। करीब एक साल बाद उसकी मुराद पूरी हुई। पापा ने स्कूटी तो दिला दी लेकिन वह अब उसे लेकर बाहर नहीं निकलना चाहती। गाड़ी पर लगी नंबर प्लेट से उसे काफी शर्मिंदगी महसूस हो रही है। उसकी स्कूटी के नंबर प्लेट पर अक्षर और संख्या के संयोजन से अजीब सा वर्ड बनता है, जिसे अधिकतर लोग बोलने में भी संकोच करते हैं।

स्कूटी को आरटीओ की तरफ से जो नंबर मिला है, उसके बीच के अंकों में SEX अल्फाबेट्स हैं। स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर DL 3 SEX…है। जैसे ही यह नंबर युवती को मिला, लोगों ने देखने के बाद उसका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। युवती के अनुसार, पड़ोस की आंटियां उसे बेशरम बुलाती है।

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button