ग्रेटर नोएडाताजातरीनदादरी

Surajpur Goverdhan Maharaj News : “सूरजपुर में श्री गोवर्धन महाराज की भव्य पालकी शोभायात्रा: भक्तों का अद्भुत उत्साह और एकता की मिसाल!”

सूरजपुर, रफ़्तार टुडे। सूरजपुर में इस वर्ष श्री गोवर्धन जी महाराज की पालकी शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। यात्रा के दौरान भक्तों का अद्भुत उत्साह और भक्ति का रंग देखने को मिला। डीजे और बैंड बाजों की मधुर धुनों पर माताएं, बहनें और भक्तजन झूमते हुए चल रहे थे। इस शोभायात्रा ने सूरजपुर में एकता और भक्ति की भावना को और मजबूत किया। यात्रा में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल भी देखने को मिली, जहां स्थानीय समुदायों के लोग, जैसे यूनुस अली भाटी, कपिल सैफी, असगर अली भाटी और सलीम चौधरी ने मिलकर इस पावन यात्रा का स्वागत किया।

शोभायात्रा की विशेष झांकियां और भव्य आयोजन

यात्रा के दौरान राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। भक्तों ने राधा-कृष्ण की झांकी के आगे नतमस्तक होकर भक्ति का प्रदर्शन किया। श्री गोवर्धन महाराज की पालकी यात्रा का यह आयोजन भक्ति, धार्मिकता, और समर्पण की भावना से भरपूर था, जिसमें हर आयु वर्ग के लोग शामिल थे। शिव मंदिर सेवा समिति और श्री आदर्श रामलीला कमेटी, सूरजपुर के पदाधिकारी, जैसे लक्ष्मण सिंघल, दीपक भाटी एडवोकेट, अतुल शर्मा एडवोकेट, विशाल गोयल, योगेश अग्रवाल, केडी गुर्जर, सतपाल शर्मा एडवोकेट, सतवीर भाटी, और अनिल भाटी ने इस शोभायात्रा को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने में अपना सहयोग दिया।

Screenshot 20241102 230930 Chrome

शोभायात्रा का मार्ग और भव्य स्वागत

यह भव्य यात्रा सूरजपुर के शिव मंदिर से प्रातः 10 बजे आरंभ हुई और विभिन्न स्थानों से होते हुए पूरे सूरजपुर नगर का भ्रमण किया। यात्रा पुराना जिला पंचायत कार्यालय, पुराना बाजार, लखनावली रोड, मंशा देवी मंदिर, मुख्य बाजार, नोएडा-दादरी रोड, मोहन मंदिर, होली चौक, पुरानी धर्मशाला, और सरकारी अस्पताल से होते हुए वापस शिव मंदिर पर जाकर सम्पन्न हुई। इस दौरान जगह-जगह पर स्थानीय निवासियों ने यात्रा का स्वागत किया और श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की।

आयोजन समिति और अतिथियों का स्वागत

श्री आदर्श रामलीला कमेटी, सूरजपुर के अध्यक्ष सत्यवीर भाटी, संरक्षक डॉक्टर धनीराम देवधर, टेकचंद प्रधान, धर्मवीर भाटी, भोपाल ठेकेदार ने अतिथियों और कार्यकर्ताओं का सम्मान किया। सभी को अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस आयोजन में सूरजपुर और आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से प्रमुख समाजसेवी, धार्मिक गुरु, और प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति ने यात्रा को और भी भव्य बना दिया।

Screenshot 20241102 230941 Chrome

शोभायात्रा में शामिल प्रमुख व्यक्तित्व

शोभायात्रा में सुनीत शुक्ल आचार्य, चौ.धनीराम देवधर, चौ.बिजेंद्र ठेकेदार, भूदेव शर्मा, चौ.विनोद भाटी, बबिता शर्मा, चौ.लीलू भगत जी, विशाल गोयल, योगेश अग्रवाल, चौ.अनिल भाटी, केडी गुर्जर, हरीश नागर, गौरव नागर, अरविंद भाटी, चौ.राजकुमार नागर, रूपेश चौधरी, चौ.दीपक भाटी, ठाकुर ओमपाल, और सर्वेश यादव समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक

शोभायात्रा में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे थे, जो एकता की मिसाल पेश करता है। ऐसे आयोजनों से समुदायों के बीच प्रेम और भाईचारे का संदेश फैलता है। यात्रा में स्थानीय मुस्लिम समाज के प्रमुख व्यक्ति जैसे यूनुस प्रधान, असगर प्रधान, कपिल सैफी, बिजेंद्र मुदगल, आशु खान, और अजय पंडित ने यात्रा का स्वागत किया, जिससे सामाजिक सौहार्द की भावना और गहरी हुई।

Screenshot 20241102 231013 Chrome

शोभायात्रा का समापन और भावनात्मक माहौल

यात्रा का समापन शिव मंदिर पर हुआ, जहां भक्तजनों ने भगवान गोवर्धन की आरती कर इस धार्मिक अनुष्ठान का समापन किया। मंदिर के महामंत्री ओमवीर बैसला ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य समाज में धार्मिकता और एकता का संदेश फैलाना था। यात्रा के समापन पर भक्तजनों ने एक-दूसरे का आशीर्वाद लिया और भगवान गोवर्धन जी महाराज की भक्ति में लीन रहे।

Tags #SurajpurPalkiYatra #GovardhanMaharaj #HinduMuslimUnity #SurajpurNews #RadhaKrishnaJhanki #RaftarToday #CommunityCelebration #ReligiousHarmony #ShivMandirSurajpur #GreaterNoidaNews #SurajpurEvent

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button