प्रदेशराजनीति

भाजपा नेता नरेंद्र भाटी और गुर्जर समाज के कद्दावर नेता निर्विरोध बने एमएलसी

बुलंदशहर, रफ्तार टुडे । बुलंदशहर में गौतम नगर से भाजपा नेता नरेंद्र भाटी ने विरोध एमएलसी (MLC) बने हैं। उनके सामने तीन लोगों ने पर्चा भरा था लेकिन उनके साथ भी वह हुआ जो रमेश चंद तोमर ने कांग्रेस के साथ किया जब पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा जब वह चुनाव लड़ रहे थे सांसद का जब हुआ था, गौतम बुध नगर में ऐसा ही रमेश चंद तोमर ने अपना नाम वापस ले लिया था ऐसे ही नरेंद्र भाटी के सामने सपा रालोद के उम्मीदवार सुनील शर्मा ने अपना नाम वापस ले लिया, और दो पर्चे कैंसिल हो गए।

सपा रालोद प्रत्याशी ने अपना नामांकन उल्टा ले लिया और भाजपा ज्वाइन कर ली। जैसा कि रमेश रमेश तोमर ने कांग्रेस के साथ किया था। यह भी अपने आप में एक दबंगई का जीता जागता उदाहरण है।

5E99110D 98FA 4810 96FC 1CDF374134D7

नरेंद्र भाटी जैसे सपा में कद्दावर नेता थे वैसे ही भाजपा में कद्दावर नेता है, उनके सामने कोई बोलता नहीं है। और इसका जीता जागता उदाहरण गौतमबुध नगर में राजनीति है। श्री नरेंद्र भाटी एमएलसी बने हैं वह भी दो जिलों में नोएडा और बुलंदशहर इसमें आता है। नरेंद्र भाटी की तारीफ तो सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव भी कर चुके हैं। लेकिन वह सपा पार्टी छोड़ आए क्योंकि वहां अब मुलायम सिंह यादव की नहीं अखिलेश यादव का वन मैन आर्मी चलती है। मैं समाजवादी पार्टी छोड़ जाए क्योंकि उनकी वहां दाल नहीं गल रही थी

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button