- Hindi News
- Local
- Haryana
- Rohtak
- The Lawyer Had Gone To The Family Program In Village Samargopalpur, Due To Old Enmity, The Youth Of The Village Fired Bullets, Narrowly Saved
रोहतक3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सदर थाना क्षेत्र की है वारदात, पुलिस फरार आरोपी को तलाश रही ।
रोहतक जिले में वकील पर उसके गांव के ही युवक ने पुरानी रंजिश में लगातार चार फायर किए। हालांकि गनीमत रही कि वकील बाल-बाल बच गया। मौके पर रिश्तेदारों के पहुंचने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में तिलकराज निवासी गांव समरगोपालपुर ने बताया कि वह पेशे से वकील है और वर्तमान में शीतल नगर गली में रहता है। 20 अक्टूबर को वह परिवार में ताऊ के लड़के सोमबीर उर्फ सोनू के नवजात शिशु के कुआं पूजन कार्यक्रम में गया था। कार्यक्रम में करण उर्फ कुक्कू निवासी समरगोपालपुर कलां हाल निवासी पश्चिम विहार दिल्ली भी पहुंचा था। करण के परिवार के साथ वकील के परिवार का पुराना झगड़ा और मनमुटाव चल रहा है।
रात करीब 11:30 बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद अधिवक्ता बाइक पर सवार होकर रोहतक जाने के लिए निकला ही था कि उसे गली में करण ने आवाज लगाई। वह अपनी बाइक रोककर करण के पास गया। करण ने पिस्तौल से उसे जान से मारने की नीयत से 3-4 फायर कर दिए। गनीमत रही की सभी फायर से वह बच गया। उसने अपने बचाव में शोर मचाया तो मौके पर चाचा श्रीभगवान आ गए। इसके बाद आरोपी करण जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया।