Greater Noida News : गजन भाटी के निजी प्रयासों से मथुरापुर के प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प, कर्मयोगी पुरस्कार से सम्मानित

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। गौतमबुद्धनगर के प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर के शिक्षक गजन भाटी ने अपने निजी प्रयासों से विद्यालय को एक नया रूप दिया, जिसके लिए उन्हें कर्मयोगी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान हेमवैल्यूज़ एवं आर आर एड्यूलीडर्स के यूपी सम्मान समारोह में प्रदान किया गया, जो ग्रेटर नोएडा के होटल जिंजर में आयोजित किया गया था।
सम्मान समारोह में प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति
इस समारोह का नेतृत्व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री सर्वेस्ट मिश्र जी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री कुंवर बृजेश सिंह, पद्मश्री अभिनेता श्री मनोज जोशी और विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी मौजूद थे। इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक श्री धर्मवीर सिंह और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राहुल पवार भी शामिल थे।
अध्यापकों को किया गया सम्मानित
गौतमबुद्धनगर जनपद से अर्चना पांडे को सर्वश्रेष्ठ अध्यापक के रूप में एडुलीडर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही गजन भाटी और अन्य 17 शिक्षकों को कर्मयोगी पुरस्कार से नवाजा गया। गजन भाटी ने अपने कार्यरत विद्यालय को एक मॉडल स्कूल में तब्दील कर दिया, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यालय की प्रतिष्ठा में इजाफा हुआ है।
पुरस्कृत शिक्षकों में गीता यादव, स्वेता सोमवंशी, ममता शर्मा, रश्मि त्रिपाठी, मृदुला शुक्ला, महेश कुमार, जगवीर शर्मा, मनीषा मथुरिया, शांति पांडे, आरती कुलश्रेष्ठ, पम्मी मलिक, कंचन बाला, रितु रतन, राखी त्यागी, ममता अवस्थी, करुणा अग्रवाल, और रूशी गुप्ता शामिल थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इनमें प्राथमिक विद्यालय गजरौला नवादा, कंपोजिट विद्यालय मोरना, कंपोजिट विद्यालय जॉन समाना, कंपोजिट विद्यालय निठारी, प्राथमिक विद्यालय तिबड़ा 2, और प्राथमिक विद्यालय नगला बंजारा के छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
शिक्षकों के प्रयासों की सराहना
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सभी सम्मानित शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके प्रयासों की सराहना की। गजन भाटी और अन्य शिक्षकों के समर्पण ने शिक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है, जो आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।
RaftarToday #GreaterNoida #TeacherAwards #GautamBuddhNagar #KarmyogiAward #EducationReform #SchoolDevelopment
Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)