आम मुद्दे

अपराधी जेल में है या प्रदेश छोड़ कर फरार हो गए हैं, भाजपा सरकार में चहुंओर विकास हो रहा है – श्रीचंद शर्मा

नोएडा, रफ्तार टुडे। प्रदेश के एमएलसी और दर्जा प्राप्त मंत्री श्री श्रीचंद शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में चहुंओर विकास हो रहा है। वर्तमान में अपराधी जेल में है या प्रदेश छोड़ कर फरार हो गए हैं। एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकारें गांव, गरीब, किसान के सामाजिक व आर्थिक जीवन की उन्नति के लिए समर्पित है।

श्री श्रीचंद शर्मा ने कहा कि 2014 से देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और 2017 से प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भाजपा सरकार गरीबों के हित में तेजी से कार्य करते हुए उनकी समस्याओं को दूर करने का काम कर रही है। भाजपा सरकार ने सभी गरीबों को पक्का मकान और शौचालय उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि गरीबों का 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कराने की व्यवस्था की गई है।

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए हर घर को पाइपलाइन के जरिये पेयजल मुहैया कराने के लिए कार्य चल रहा है। जुलाई तक विंध्य और बुंदेलखंड क्षेत्र के हर घर को पाइप लाइन के जरिए पेयजल मुहैया कराया जाएगा।

एमएलसी श्री चंद शर्मा ने कहा कि वर्ष 2019 से देश के सभी गरीबों को मुफ्त में खाद्यान्न दिया जा रहा है। दुनिया में भारत अर्थव्यवस्था के मामले में पांचवे नंबर पर खड़ा है, 2047 में दुनिया में भारत तीसरे अर्थव्यवस्था रहे, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी कार्य कर रहे हैं। योगी सरकार के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कारवाई की जा रही है। अपराधी जेल के अंदर है या फिर प्रदेश के बाहर हैं। पूर्व की सरकारों में प्रदेश में उद्योगपति उद्योग धंधे करने नही आते थे, लेकिन अब बड़े-बड़े उद्योगपति कारोबार करने के लिए आ रहे हैं। सपा सरकार में नारा था जो जमीन खाली है वह प्लाट हमारा है, लेकिन भाजपा सरकार में कोई भी व्यक्ति किसी व्यक्ति या सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा नहीं कर सकता है।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button