आम मुद्दे

नोएडा-सैक्टर 142 गांव शहदरा में प्राधिकरण व ग्रुप 108 भूटानी बिल्डर के विरोध में भारतीय किसान यूनियन(बलराज) के नेतृत्व में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन 18 वे दिन भी जारी रहा

नोएडा, रफ्तार टुडे। सैक्टर 142 गांव शहदरा मै प्राधिकरण व ग्रुप 108 भूटानी बिल्डर के विरोध मै भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व मै किसानों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन 18 वे दिन भी जारी रहा धरने की अध्यक्षता बाबा जगगी नम्बरदार ने की और संचालक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हातम सिंह भाटी ने की सगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 21 जुलाई को हुई महापंचायत मै प्राधिकरण के भूलेख अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, लेखपाल प्रवेश दिक्षित व सदर तहसीलदार आलोक चौहान ने किसानों को आश्वासन दिया था कि सोमवार को किसान की जमीन की पैमाइस कर समस्याओ का समाधान कर बिल्डर से किसान की जमीन को मुक्त करा दिया जायेगा लेकिन कोई अधिकारी सोमवार को किसानों के बीच नही पहुंचा है।

जिससे राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी का प्राधिकरण व बिल्डर के प्रति पारा चढ गया और बलराज भाटी ने कडे शब्दो मै कहा कि हमने एक बार प्राधिकरण के अघिकारियों को समाधान का मौका दिया है अब हम कोई मौका नही देगें अब हम अपनी अगली मजबूत रणनीति तैयार करेंगें और 31 जुलाई सोमवार को दुबारा महापंचायत का ऐलान करते हुए प्राधिकरण व बिल्डर को मुंह तोड जवाब देने का ऐलान कर दिया राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा कि देश के कौने कौने से किसान संगठनों को महापंचायत मै बुलाने के लिए फोन से सम्पर्क साधने शुरू कर दिए है 31 जुलाई सोमवार को महापंचायत मै भारी तादाद मै किसान और किसान संगठन पहुँचने की उम्मीद जताई गई है। अबकी बार किसान आर पार की लडाई का मूंड बना बैठे है।

महापंचायत का ऐलान होते ही फिर प्रशासन मै हडकंप मच गया और आनन फानन मै एसडीएम सदर अकिंत कुमार, लेखपाल ममता,व लेखपाल प्रवेश दिक्षित और एसीपी सेन्ट्रल सुमित शुक्ला धरनास्थल पर किसानों के बीच पहुंचें प्रशासनिक अघिकारियों और किसानों के बीच लम्बे दौर की बातचीत हुई प्रशासनिक अघिकारियों ने एक कमेटी गठित कर एक हफ्ते मै समाधान करने का आश्वासन दिया राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा कि 31 जुलाई की महापंचायत की घोषणा कर दी गई है उससे पहले जो समाधान करना है करे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने पुलिस प्रशासन को भी कहा कि वह किसानों को डराने धमकाने का काम ना करें यदि डाराने धमकाने का ज्यादा ही शौक है और हिम्मत है तो उन्हे धमकाओ जो किसानों का उत्पीड़न कर रहे है । संगठन की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा सिवाल ने अपने सम्बोधन मै कहा कि आगे होने वाली किसानों की महापंचायत मै हजारों की तादाद मै महिलाएँ धरनें की कमान सभालेगीं और बिल्डर व प्राधिकरण की ईंट से ईंट बजाकर भूटानी बिल्डर से किसान की जमीन को मुक्त कराकर ही दम लेगीं।

इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीर सिंह भाटी, राष्ट्रीय संगठन मन्त्री यशपाल भाटी,राष्ट्रीय महासचिव शौकत अली चेची, प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश भाटी, प्रदेश सचिव श्रीपाल भाटी,प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन शर्मा, जिलाध्यक्ष रामबीर भाटी महानगर अध्यक्ष योगेश वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष उधम नम्बरदार, फहीम, राशिद,जिलाध्यक्ष हापुड इमरान अली, वरूण,अमोद भाटी,नितिन भाटी,जगत सिंह, भंवर भाटी,लीला ठेकेदार, बीरचन्द खारी,सीता पंडित, आदि सैकड़ो किसान रहे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button