आम मुद्दे

ग्रेटर नोएडा के सीईओ बने सुरेंद्र सिंह, पहले CM योगी के निजी सचिव रहे हैं, जेवर एयरपोर्ट की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की राज्य के प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल किया है। इस बदलाव में ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण का स्थानांतरण लखनऊ लोक निर्माण विभाग में बतौर प्रमुख सचिव कर दिया गया है। नरेंद्र भूषण की जगह मेरठ के मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ( IAS) को ग्रेटर नोएडा भेजा गया है। सुरेंद्र सिंह युवा और तेजतर्रार अफसर हैं।

वह लंबे अरसे तक वाराणसी के जिलाधिकारी रहे। उसके बाद उन्हें मेरठ मंडलायुक्त बनाकर भेजा गया था।
वर्ष 2005 बैच के आईएएस अफसर हैं
सुरेंद्र सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के निवासी हैं। वह भारतीय प्रशासनिक सेवा में वर्ष 2005 बैच के अफसर हैं। सिंह ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में अपने करियर की शुरुआत मेरठ से की थी। बतौर प्रशिक्षु आईएएस उन्हें मेरठ में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट तैनात किया गया था। इसके बाद वह अयोध्या में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और आगरा के मुख्य विकास अधिकारी बनाए गए थे। बतौर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने पारी की शुरुआत भदोही जिले से की थी। इसके बाद बलरामपुर, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर और शामली के जिलाधिकारी रह चुके हैं।

233AF91D E2C7 4E08 BCC0 331E07BD267B

सुरेंद्र सिंह मुजफ्फरनगर और शामली के एक साथ जिलाधिकारी रहे थे। दरअसल, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने शामली को नया जिला बनाया था तो सुरेंद्र सिंह मुजफ्फरनगर के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट थे।

यूपी के 11 जिलों में बतौर कलेक्टर काम करने का अनुभव
सुरेंद्र सिंह को उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में बतौर कलेक्टर काम करने का अनुभव है। वह भदोही, बलरामपुर, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, उन्नाव, बरेली, कानपुर, नगर और वाराणसी के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट रहे हैं। इसके अलावा सुरेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश समग्र ग्राम विकास योजना में बतौर विशेष सचिव काम किया। स्किल डेवलपमेंट मिशन के डायरेक्टर रहे। प्रशिक्षण एवं रोजगार निदेशालय के निदेशक रहे। वह मुख्यमंत्री के विशेष सचिव और नागरिक उड्डयन विभाग के विशेष सचिव रह चुके हैं।

जेवर एयरपोर्ट की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
सुरेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के उन चुनिंदा प्रशासनिक अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्होंने जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पिछली योगी आदित्यनाथ सरकार के दौरान सुरेंद्र सिंह नागरिक उड्डयन विभाग के विशेष सचिव थे। वह नागरिक उड्डयन निदेशालय के डायरेक्टर भी थे। इसके बाद उन्हें मेरठ का मंडलायुक्त बनाकर भेजा गया। जब वह मेरठ आए तो उस वक्त जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए अधिग्रहित की गई जमीन से गांवों को विस्थापित करने का बड़ा लक्ष्य प्रशासन के सामने था। यह जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरेंद्र सिंह को सौंपी। बतौर मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह इस प्रोजेक्ट में ‘रिहैबिलिटेशन एंड रिसेटेलमेंट’ के लिए नोडल और सुपरविजन ऑफिसर थे। लिहाजा, जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की स्थापना में सुरेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अब सुरेंद्र सिंह को ग्रेटर नोएडा का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाकर भेजा गया है।
सुरेंद्र सिंह को यूपी कैडर में युवा और तेजतर्रार अफसर के तौर पर गिना जाता है। वह सम्यक और उचित निर्णय लेने के लिए जाने जाते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष सचिव रहे। एक और बड़ी बात यह है कि जब सुरेंद्र सिंह नागरिक उड्डयन विभाग में थे तो विभाग के मंत्री नंद गोपाल नंदी थे। अब नंद गोपाल नंदी राज्य के औद्योगिक विकास मंत्री हैं। सुरेंद्र सिंह एक बार फिर उनके विभाग में तैनात किए गए हैं।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button