राजनीति

सैफई के शकुनी और अखिलेश ने बहुत अपमान किया, बोले- मुलायम के समधी, रामगोपाल यादव पर कटाक्ष किया?

मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव ने शिवपाल को भाजपा में शामिल होने का सुझाव दिया है।

नोएडा, रफ्तार टुडे । सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव ने कहा कि शिवपाल यादव जी को हमारा सुझाव है कि भाजपा में शामिल होकर मोदी जी और योगी जी के हाथों को मजबूत करें।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी में कलह जारी है। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव से चाचा शिवपाल यादव में सबकुछ ठीक नहीं चला रहा है। ऐसे में तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच सपा संरक्षक उन्होंने कहा है कि सपा समाप्ती के कगार पर है। शिवपाल यादव का सैफई के एक शकुनी और अखिलेश यादव ने बहुत अपमान किया है।

3E543124 14CB 4F11 A77D 866612B3D6D1

उन्होंने शिवपाल को लेकर कहा, ” शिवपाल यादव प्रदेश के बड़े नेता हैं। प्रदेश की जनता उनका काफी सम्मान करती है। समाजवादी पार्टी में उन्होंने बहुत अपमान झेल लिया है। सैफेई का एक शकुनि और अखिलेश जी मिलकर उनका लगातार अपमानित कर रहे हैं। दोनों पार्टी को खत्म कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी खत्म होने के कगार पर है।”

हरियोम यादव ने शिवपाल यादव को भाजपा में शामिल होने का सुझाव देते हुए कहा, ” जनता ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को पसंद किया है। माननीय योगी जी और मोदी जी की सरकार को पसंद किया है और 22 के चुनाव में मुहर भी लगा दी है। जब जनता पसंद कर रही है तो माननीय शिवपाल यादव जी को हमारा सुझाव है कि भाजपा में शामिल होकर मोदी जी और योगी जी के हाथों को मजबूत करें। “

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button