आम मुद्दे

योगमय हुआ नोएडाः स्मृति ईरानी और डॉ महेश शर्मा के साथ सेकड़ों लोगों ने किया योग

नोएडा, रफ्तार टुडे।
21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस है। इस मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में योग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सरकार के मंत्री, सांसद और नेता लोगों के बीच जाकर योग कर रहे हैं। इसी क्रम में आज नोएडा में भी अलग-अलग स्थान पर योग शिविर का आयोजन किया गया। सेक्टर 21ए से स्थित नोएडा स्टेडियम में इंडोर स्डेडियम में योग दिवस के मौके पर शहर के सैकड़ो जाने-माने लोगों ने पहुंचकर योग किया। आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नोएडा स्टेडियम पहुंच लोगों के बीच योग किया।

इस दौरान उनके साथ गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री सत्येंद्र सिसोदिया नोएडा जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, भाजपा प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता, यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम, नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन, अनुज गुप्ता के साथ-साथ सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।

इस दौरान स्मृति ईरानी ने योग को अधिक से अधिक बढ़ावा देने की बात कही और कहा कि योग करने से निरोग होते हैं। ग्रेटर नोएडा और नोएडा की अलग-अलग सोसाइटी में योग दिवस के मौके पर योग शिविर का आयोजन किया गया।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button
12:29