पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर को फिर से ईमेल पर आईएसआईएस कश्मीर की ओर से धमकी वाली ई-मेल मिली। बुधवार दोपहर गंभीर को आए एक और ई-मेल में एक वीडियो भी अटैच था।
पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर की ओर से दो बार धमकी मिलने के बाद उनकी निजी और आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस उपायुक्त (मध्य जिला) श्वेता चौहान के मुताबिक, सांसद के आधिकारिक एड्रेस पर मंगलवार रात 9:32 बजे आईएसआईएस कश्मीर की ओर से धमकी वाली ई-मेल मिली।
इसमें उनकी और परिवार की हत्या की धमकी दी गई थी। सांसद के निजी सचिव गौरव अरोड़ा ने राजेंद्र नगर थाने में बुधवार को इसकी शिकायत दी। उधर, उसी आईडी से बुधवार दोपहर गंभीर को एक और ई-मेल आया। इसमें एक वीडियो भी अटैच था।
वीडियो राजेंद्र नगर स्थित गंभीर के घर का है। ई-मेल में दावा किया गया है कि मंगलवार को वे उनकी हत्या के इरादे से आए थे। साथ ही गंभीर को कश्मीर मामले में नहीं बोलने की नसीहत दी गई है।
गौतम गंभीर मध्य जिला के ओल्ड राजेंद्र नगर में परिवार के साथ रहते हैं। उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। देर रात को ही सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच के लिए पहुंचीं। सुबह साइबर सेल की टीम भी पहुंची। जांच में सेंट्रल जिले की साइबर सेल और स्पेशल सेल को भी लगाया गया है। इस मामले में अभी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
सांसद के करीबियों का कहना है कि पांच-छह माह पूर्व उनको फोन पर इसी तरह की धमकी मिली थी। उस समय उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया था। अब ईमेल आने पर मामले की शिकायत पुलिस से की गई।
पत्रकार आदित्य राज कौल को भी धमकी
खुद को आईएसआईएस कश्मीर कहने वाले गिरोह ने पत्रकार आदित्य राज कौल को भी जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने इस मामले की सूचना उत्तर प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दी है। उन्होंने शिकायत के साथ तीन स्क्रीन शॉट भी भेजे हैं। इनमें से एक में आईएसआईएस कश्मीर ने कहा कि वे अगला निशाना हैं।
विस्तार
पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर की ओर से दो बार धमकी मिलने के बाद उनकी निजी और आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस उपायुक्त (मध्य जिला) श्वेता चौहान के मुताबिक, सांसद के आधिकारिक एड्रेस पर मंगलवार रात 9:32 बजे आईएसआईएस कश्मीर की ओर से धमकी वाली ई-मेल मिली।
इसमें उनकी और परिवार की हत्या की धमकी दी गई थी। सांसद के निजी सचिव गौरव अरोड़ा ने राजेंद्र नगर थाने में बुधवार को इसकी शिकायत दी। उधर, उसी आईडी से बुधवार दोपहर गंभीर को एक और ई-मेल आया। इसमें एक वीडियो भी अटैच था।
वीडियो राजेंद्र नगर स्थित गंभीर के घर का है। ई-मेल में दावा किया गया है कि मंगलवार को वे उनकी हत्या के इरादे से आए थे। साथ ही गंभीर को कश्मीर मामले में नहीं बोलने की नसीहत दी गई है।
गौतम गंभीर मध्य जिला के ओल्ड राजेंद्र नगर में परिवार के साथ रहते हैं। उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। देर रात को ही सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच के लिए पहुंचीं। सुबह साइबर सेल की टीम भी पहुंची। जांच में सेंट्रल जिले की साइबर सेल और स्पेशल सेल को भी लगाया गया है। इस मामले में अभी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।