देशप्रदेश

Freak kills wild animals, case registered | सनकी ने बेजुबान जानवरों को उतारा मौत के घाट, केस दर्ज

गुरुग्राम3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
dlf acp office 1634995037
  • घर पर शोर मचा रहे थे कुत्ते व बिल्ली, एक कुत्ते व बिल्ली की हुई मौत
  • दूसरी बिल्ली को बचाया, डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी गिरफ्तार

घर में शोर कर रहे पालतू कुत्ते व बिल्ली के शोर से एक सनकी व्यक्ति तैश में आ गया। उसने एक कुत्ते व बिल्ली को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी दूसरी बिल्ली को भी मारने का प्रयास कर रहा था कि पीपुल्स फॉर एनिमल की टीम व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचा लिया। डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार डीएलएफ फेज-3 निवासी सूरज सिंह ने बताया कि वह 22 अक्टूबर की दोपहर करीब 3 बजे अपने फ्लैट की बालकनी में थे कि उनके सामने वाले फ्लैट से कुत्ते व बिल्ली के चिल्लाने की आवाज आने लगी। उन्होंने देखा कि सामने वाले फ्लैट में रहने वाले राज रॉय ने एक कुत्ते व एक बिल्ली को बुरी तरह से पीटकर मौत के घाट उतार दिया और उन्हें गत्ते के डिब्बे में बंद कर दिया। इसके साथ ही उसने कमरे के अंदर से दूसरी बिल्ली को बालकनी में फेंका और उसे भी पीटते हुए गत्ते के डिब्बे में बंद करने का प्रयास करने लगा। इस पर सूरज सिंह पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचे और राज रॉय को रोक लिया।

पुलिस ने मौके से एक कुत्ते व बिल्ली का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही घायल बिल्ली को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने सूरज सिंह की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। हैड कांस्टेबल सुमित ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि राज रॉय ने कुत्ते व बिल्ली पाले हुए थे। दोपहर को कुत्ते व बिल्ली घर पर खेलते हुए शोर मचा रहे थे। इससे वह गुस्से में आ गया और उन्हें बुरी तरह से पीटते हुए मौत के घाट उतार दिया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button