आम मुद्दे

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के ठण्ड के कहर में कंबल वितरण मुहिम से जरूरतमंदो के चेहरे पर दौड़ी खुशी की लहर

नोएडा, रफ्तार टुडे। नर सेवा नारायण सेवा के मूलमंत्र के साथ प्रत्येक शीत लहर के कहर के बीच देवदूत बनकर ममता चैरिटेबल ट्रस्ट कंबल वितरण महाअभियान चलाकर गरीब लाचार वंचित एवं मजलूम के बस्तियों में कैंप लगाकर,घूम घूम कर कंबल वितरित करती हैं I आज गोमती नगर विस्तार में सारदा मंदिर पर कैम्प लगाकर ममताचैरिटेबलट्रस्ट द्वारा कम्बल वितरण महाअभियान के अंतर्गत ठंडी से राहत के लिए लोगो को कम्बल वितरण किया गया।

जिसमें अतिथि के रूप में बीकेटी विधायक मा. श्री योगेश शुक्ला जी , तथा स्थानीय कार्यकर्ता श्री अनीता तिवारी जी , श्री सिद्धार्थ तिवारी, श्री अशोक जी, श्री शीतल प्रसाद यादव जी व अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर इसी महाअभियान के तहत आज सीएमएस चौराहे पर विशाल शिविर लगाकर हज़ारों जरूरत मंदो को कंबल वितरित किया,इसके अतरिक्त वृंदावन चौराहा,अंसल चौराहा,मेदांता चौराहा ,कराहटा चौराहा,अटल स्टेडियम/इकॉनॉ चौराहा सहित विभिन्न स्थलों पर 24 घंटे की मुहिम अंतर्गत कंबल बांटेI

चीफ ट्रस्टी एवं लोकप्रिय समाजसेवी राजीव मिश्रा ने कहा कि ट्रस्ट अपना महाअभियान तब तक जारी रखेगी जब हर गरीब तक कंबल नहीं पहुँच जाता I जब तक गरीब ठण्ड से कापेगा तब तक यह महाअभियान जारी रहेगा संस्थापक।

ट्रस्टी एवं संरक्षक डॉ राजेश शुक्ल ने बताया कि ममता चैरिटेबल ट्रस्ट टीम के वालंटियर 24*7 पूरे शहर के चिन्हित मलिन कस्बों, सार्वजनिक स्थानों चौराहों पर रात दिन जरूरतमंदो को कंबल ओढ़ाकर उनका सम्मान भी कर रहे हैI

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button