देशप्रदेश

Vigilance increased due to the sound of Omicron, every passenger coming to UP from IGI and Hindon airport is monitored | ओमिक्रोन की आहट से सतर्कता बढ़ाई, IGI और हिंडन एयरपोर्ट से यूपी आने वाले हर यात्री पर नजर

गाजियाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
new project 2021 12 06t230915499 1638812385

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मद्देनजर हवाई अड्डों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। दिल्ली और गाजियाबाद के हवाई अड्डों पर यूपी सरकार ने दो नोडल अधिकारी तैनात किए हैं। कर्नाटक के अलावा विदेश से यूपी में आने वाले प्रत्येक यात्री का डेटा एयरपोर्ट से लेकर उनकी कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है। यूपी सरकार की मंशा स्पष्ट है कि हवाई अड्डों से नया वायरस उनके राज्य में एंट्री न कर पाए।

हिंडन एयरपोर्ट पर सिर्फ कर्नाटक से ही फ्लाइट आती हैं। प्रत्येक यात्री को कोरोना जांच के बाद ही एयरपोर्ट से बाहर जाने दिया जा रहा है।

हिंडन एयरपोर्ट पर सिर्फ कर्नाटक से ही फ्लाइट आती हैं। प्रत्येक यात्री को कोरोना जांच के बाद ही एयरपोर्ट से बाहर जाने दिया जा रहा है।

IGI दिल्ली से यात्रियों की सूची लेंगे अफसर
गाजियाबाद डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण (DRDA) के परियोजना अधिकारी पीएन दीक्षित को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। पीएन दीक्षित एयरपोर्ट अथॉरिटी से कॉन्ट्रैक्ट करके यूपी की तरफ आने वाले प्रत्येक यात्री की लिस्ट प्राप्त करके उनकी ट्रेसिंग करेंगे। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों की 7 दिन तक निगरानी की जाएगी।

दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भी सोशल डिस्टेंशिग और अन्य नियमों का पालन कराया जा रहा है।

दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भी सोशल डिस्टेंशिग और अन्य नियमों का पालन कराया जा रहा है।

हिंडन पर सिर्फ कर्नाटक से आती हैं फ्लाइट
इसी तरह गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर आने वाले प्रत्येक यात्री की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई है। यहां सिर्फ कर्नाटक के हुबली और कलबुर्गी शहर से फ्लाइट आती-जाती हैं। एयरपोर्ट निदेशक शेाभा भारद्वाज ने बताया कि कर्नाटक से आने वाले प्रत्येक यात्री को कोरोना जांच के बाद ही एयरपोर्ट से बाहर जाने दिया जा रहा है। यहां पर भी जिला प्रशासन ने एक नोडल अधिकारी तैनात किया है।

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर अथॉरिटी कई बार सेनिटाइजेशन करा रही है।

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर अथॉरिटी कई बार सेनिटाइजेशन करा रही है।

एक महीने में विदेश से 1950 लोग लौटे
ओमिक्रोन की आहट के चलते विदेश घूमने गए लोग अब अपने वतन को लौट रहे हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी से गाजियाबाद के स्वास्थ्य विभाग को ऐसे करीब 1950 लोगों की सूची मिली है जो पिछले एक महीने के दौरान विदेश से घूमकर वापस आए हैं। इसमें उन देशों से लौटने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है, जहां ओमिक्रोन के नए केस आ चुके हैं।

कोरोना के कहां कितने केस
गौतमबुद्धनगर 22
लखनऊ 21
मथुरा 16
गाजियाबाद 7
बरेली 7
वाराणसी 6

नोट : यह रिपोर्ट 6 दिसंबर की दोपहर 3 बजे तक की है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button