देशप्रदेश

Petrol 12 and diesel became cheaper by Rs 17 in Himachal, Rs 95.76 and diesel Rs 80.34 in Shimla. sold per liter | हिमाचल में पेट्रोल 12 और डीजल 17 रुपए हुआ सस्ता, शिमला में पेट्रोल 95.76 और डीजल 80.34 रु. प्रति लीटर बिक रहा

  • Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Petrol 12 And Diesel Became Cheaper By Rs 17 In Himachal, Rs 95.76 And Diesel Rs 80.34 In Shimla. Sold Per Liter

नई दिल्ली, हिमाचल16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
केंद्र सरकार के डीजल पर 10 और पेट्रोल पर 5 रुपए की एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद हिमाचल सहित कई राज्यों ने वैट में अतिरिक्त कटौती कर और राहत दी है। -फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

केंद्र सरकार के डीजल पर 10 और पेट्रोल पर 5 रुपए की एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद हिमाचल सहित कई राज्यों ने वैट में अतिरिक्त कटौती कर और राहत दी है। -फाइल फोटो

केंद्र सरकार के डीजल पर 10 और पेट्रोल पर 5 रुपए की एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद हिमाचल सहित कई राज्यों ने वैट में अतिरिक्त कटौती कर और राहत दी है। स्थानीय वैट में कटाैती करते हुए कई भाजपा शासित राज्यों ने डीजल पर 9.52 और पेट्रोल पर 8.7 रुपए प्रति लीटर की अतिरिक्त राहत दी है। हिमाचल में शुक्रवार से पेट्रोल 12 रुपए और डीजल 17 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। करीब 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशाें ने वैट दराें में अतिरिक्त कटाैती की है।

इससे इन राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए या इसके आसपास पहुंच गए हैं। वहीं, 11 राज्य ऐसे हैं जिनमें पेट्रोल 100 रुपए से कम है। हिमाचल सरकार की ओर से वैट घटाने से डीजल 5.86 और पेट्रोल 5.89 रुपए और सस्ता हुआ है। इस आधार पर शुक्रवार से राजधानी शिमला में पेट्रोल 95.76 और डीजल 80.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

वहीं राजस्थान के जयपुर में डीजल 95.71 रुपए और पेट्रोल 111.10 रुपए लीटर है। आने वाले दिनों में भी कीमतें कम होने के आसार नहीं हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैट घटाने के सवाल पर कहा, एक्साइज ड्यूटी घटने से वैट अपने आप घटेगा, क्योंकि कीमत कम होगी तो वैट का प्रतिशत भी कम लगेगा।

कई भाजपा शासित राज्यों ने की वैट में अतिरिक्त कटौती
अतिरिक्त कटाैती का लाभ देने वाले राज्याें में गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, हरियाणा, असम, त्रिपुरा, कर्नाटक, गोवा, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश प्रमुख हैं। वहीं, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड, प. बंगाल, केरल, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश ने वैट में अतिरिक्त कमी नहीं की है। एक्साइज ड्यूटी कम करने से देशभर में पेट्राेल की कीमताें में 5.7 रुपए से 6.35 रुपए और डीजल में 11.16 रुपए से 12.88 रुपए तक कमी आई। कर्नाटक, बिहार, मध्य प्रदेश और लद्दाख काे छाेड़कर ज्यादातर भाजपा शासित राज्याें में पेट्राेल के दाम 100 रुपए लीटर से कम हाे गए हैं।

महानगरों में सबसे सस्ता पेट्रोल चेन्नई में
महानगरों की बात करें तो सबसे सस्ता पेट्रोल 101.40 रुपए लीटर चेन्नई में है। सबसे सस्ता डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर दिल्ली में है। मुंबई में डीजल 94.14 रु. लीटर और पेट्रोल 109.98 रु. लीटर है। महाराष्ट्र सरकार ने भी अतिरिक्त वैट घटाने की घोषणा नहीं की है।

सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल
सबसे सस्ता डीजल इस समय मिजाेरम में 79.55 रुपए लीटर मिल रहा है। वहीं, सबसे सस्ता पेट्राेल 87.10 रुपए लीटर अंडमान के पाेर्ट ब्लेयर में मिल रहा है।

capture 1636138416

वैट कटाैती काे कांग्रेस ने बताया मामूली
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने केंद्र सरकार द्वारा डीजल में 10 रुपए व पेट्रोल में 5 रुपये व प्रदेश सरकार द्वारा वेट में की कटौती को मामूली करार दिया है। उन्हाेंने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में भारी कमी है, बावजूद इसके मूल्य देश में अभी भी बहुत है। मनमोहन सिंह सरकार के समय जब कच्चे तेल की कीमत 110 डॉलर प्रति बैरल होती थी तो उस समय 71.41 रुपए पेट्रोल व 57.25 रुपए था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button