खेलकूद

एमेच्योर साफ्ट टेनिस एसोसिएशन का गठन: अभिषेक कौशिक चेयरमैन, पद्मजा चौहान अध्यक्ष चुनी गईं

लखनऊ, रफ्तार टुडे। पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स गोमती नगर में हुआ। चुनाव प्रक्रिया पूरे पारदर्शिता एवं न्यायिक अधिकारियों की देखरेख में हुआ। सेवानिवृत्त न्यायाधीश देवराज सिंह रिटर्निंग अधिकारी जबकि हाईकोर्ट के अधिवक्ता अमितेश सिंह एवं विकास मिश्रा ने सहायक चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाई। सर्वसहमति से मुख्यमंत्री के ओएसडी रहे अभिषेक कौशिक एवं आईपीएस पद्मजा चौहान को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।

वहीं प्राति सिंह को उपाध्यक्ष, अविनाश चंद्रा एवं रमेश चंद्र गंगवार चुने गए। सिमरन भारती, प्रमोद कुमार, विनीत विसरिया संयुक्त सचिव चुने गए। राजेश मिश्रा कोषाध्यक्ष चुने गए। राजीव चंद्र शर्मा, अजय विशेन, मनोज यादव, योगिता कुमारी, तरुण कुमार शर्मा, अभिषेक सिंह, मुन्ना लाल साहू, संजय श्रीवास्तव, सुधीर सारस्वत को सदस्य चुना गया। सबसे दिलचस्प मुकाबला महासचिव के पद के लिए हुआ। इस पद के लिए चुनाव मैदान में प्रशांत शर्मा और स्वर्णेश चतुर्वेदी के बीच रहा। चतुर्वेदी को महज दो वोट से संतोष करना पड़ा।

चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में एमेच्योर सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया से भूपेंद्र सिंह व जीत सिंह, भारतीय खेल प्राधिकरण से सुधीर सिंह, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ से मनीष कक्कड़, खेल विभाग की ओर से अजय सेठी उपस्थित रहे सफल संचालन की भूमिका रविकांत मिश्रा ने निभाई। इसके उपरान्त साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई जिसे नवनिर्वाचित मंडल ने लिया सभी के सुझाव और प्रस्ताव पर विचार रखे गए।

निवर्तमान महासचिव दीपक चावला ने सभी का धन्यवाद और आभार प्रेषित किया और कहा कि निष्पक्षता पूर्ण चुनाव प्रणाली सभी खेल संघों में समानता और पारदर्शी ढंग से होनी चाहिए इस को बल देने के लिए इतिहास में एमेच्योर साफ टेनिस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का नाम याद किया जाएगा सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को भविष्य में खेल और खिलाड़ियों के विकास और उत्थान के लिए कार्य करने हेतु अपनी शुभकामनाएं भी प्रेषित की।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button