बुलंदशहरउत्तर प्रदेश

Corruption Free India News : “2 साल से बदहाल मुढ़ी बकापुर मार्ग के पुनर्निर्माण को लेकर उठी बुलंद आवाज, करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, अब जल्द होगी जर्जर सड़क की मरम्मत”

औरंगाबाद, रफ्तार टुडे ब्यूरो।

परिचय – दो साल से उपेक्षित है मुढ़ी बकापुर मार्ग
औरंगाबाद क्षेत्र के ग्रामीणों की एक बड़ी और पुरानी मांग को आखिरकार आवाज मिल ही गई। कस्बा औरंगाबाद से बिजलीघर होते हुए मुढ़ी बकापुर गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बीते दो वर्षों से खस्ताहाल और गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। स्थानीय लोग लगातार हादसों, चोटों और असुविधाओं से जूझ रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। इस मुद्दे को अब करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने गंभीरता से उठाया है।

प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक और समाजसेवी चौधरी प्रवीण भारतीय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी श्रुति शर्मा से मुलाकात कर इस सड़क के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। चौधरी प्रवीण ने बताया कि यह मार्ग ग्रामीणों के लिए जीवन रेखा जैसा है, लेकिन इसके जर्जर हो जाने से राहगीरों, स्कूली बच्चों और दोपहिया वाहन चालकों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

गहरे गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे लोग
प्रवीण भारतीय ने बताया कि सड़क पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढे आए दिन लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। खासकर बच्चों को साइकिल से स्कूल आने-जाने में डर बना रहता है। बारिश के मौसम में यह रास्ता और भी खतरनाक हो जाता है। बीते कुछ महीनों में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें लोग घायल हुए हैं, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण अब तक कोई समाधान नहीं हो सका।

जिलाधिकारी ने दिया पीडब्ल्यूडी को निर्देश
संगठन की सक्रियता और प्रवीण भारतीय की पहल का असर यह हुआ कि जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने मौके पर ही संबंधित विभाग पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को तत्काल सड़क मरम्मत एवं पुनर्निर्माण के निर्देश दे दिए। संगठन ने उम्मीद जताई है कि अब जल्द ही सड़क का कायाकल्प होगा और लोगों को राहत मिलेगी।

स्थानीय लोगों ने जताई राहत की उम्मीद
इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल में कृष्णपाल यादव, चौधरी प्रेमराज भाटी, बसंत भाटी, विकास मंडार, बॉबी गुर्जर, मनजीत मंडार, मोनिस खान, नितिन मंडार, राजकुमार पहलवान, इमरान खान समेत कई समाजसेवी व स्थानीय निवासी शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि यदि यह सड़क जल्द बन जाती है तो हजारों ग्रामीणों को राहत मिलेगी।

JPEG 20250416 154012 7496877832827990725 converted
2 साल से बदहाल मुढ़ी बकापुर मार्ग के पुनर्निर्माण को लेकर उठी बुलंद आवाज

निष्कर्ष – अब सड़क निर्माण को लेकर जगी उम्मीदें
यह एक बड़ा उदाहरण है कि जब आम जनता की समस्याओं को संगठित रूप से उठाया जाए, तो उसका असर जरूर होता है। करप्शन फ्री इंडिया संगठन की ओर से उठाया गया यह कदम निश्चित ही गांव की बड़ी समस्या को हल करने में मददगार सिद्ध होगा।


#MudhiBakapurRoad #AurangabadNews #CorruptionFreeIndia #ChaudharyPraveenBhartiya #RaftarToday #RoadRepair #PublicDemand #DMOrder #ShrutiSharma #UPNews #ग्रामीणसमस्या #सड़ककीदुर्दशा #PWD #RoadSafety #PublicWelfare #BharatBadalRahaHai #JanSamasyaKaSamadhan #Jansunwai #RaftarTodayGroundReport


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button