आम मुद्दे

एच आई एम टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स मे रोजगार मेले के पहले दिन 290 विद्यार्थियों का चयन

नॉलेज पार्क, रफ्तार टुडे। स्थित एच आई एम टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स मे 2 दिन के रोजगार मेले के आयोजन की शुरुआत 23 फरवरी से हुई। इस रोजगार मेले के पहले दिन मैनेजमेंट , आईटी , फार्मा, लॉ , बायोटेक्नोलॉजी से सम्बंधित करीब 30 कंपनियों ने भाग लिया।

इसमें एच आई एम टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के अलावा देश के अन्य संस्थानों एवं विश्वविद्यालय मे अध्यनरत्त विभ्भिन विभागों के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कम्पनिया जैसे दवा इंडिया, एनसीआर लॉ फर्म , एयर इंडिया , जस्ट डायल, हिंदुस्तान वैलनेस , एल्गोसाइरस, पेटम, पॉलिसी बाजार आदि कंपनियों ने 3 लाख से लेकर 5 लाख रुपए के पैकेज पर विद्यार्थियों का चयन किया।

रोजगार मेले के पहले दिन करीब 2500 छात्रों ने पंजीकरण एवं भाग लिया जिसमे से करीब 290 छात्रों का चयन एवं अगले दौर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। इस प्रकार 24 फरवरी को भी एमएनसी कम्पनिया इस रोजगार मेले मे भाग लेगी।

इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री हेम सिंह बंसल एवं महानिदेशक डॉ टी दुहन ने विभ्भिन कंपनियों के प्रतिनिधियों को धन्यवाद् एवं आभार प्रकट किया।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button