आम मुद्दे
Trending

Gangster News: रिठौरी गैंग के माफिया अमित कसाना को हुई सजा

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा में कुख्यात रिठौरी गैंग के सरगना अमित कसाना को गौतमबुद्ध नगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने सजा सुनाई है।

यह गौतमबुद्ध नगर पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है। पुलिस कमिश्नरेट से मिली जानकारी के मुताबिक अमित कसाना को 6 वर्ष, 19 दिन का सश्रम कारावास और 10,000 रुपये के अर्थदंड से दण्डित किया गया है। हालांकि, कारावास की यह समय अवधि अब तक जेल में बिताए गए वक्त से समायोजित की जाएगी।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस माफिया अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सहायक अभियोजन अधिकारी सोनिका की प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरूप माफिया अपराधी अमित कसाना पुत्र सत्यवीर को अदालत ने सजा सुनाई है।” आपको बता दें कि अमित कसाना मूल रूप से गाजियाबाद जिले में लोनी थानाक्षेत्र के विस्तार गांव का निवासी है। वह बचपन से दादरी कोतवाली क्षेत्र के गांव रिठौरी में अपने मामा के यहां रह रहा था। इसी दौरान वह अपराध की दुनिया में आया और गैंग नम्बर आईएस-298 का सदस्य बना था। बाद में अमित कसाना इस गैंग को लीड करने लगा था।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने अमित कसाना के सहयोगियों और गैंग के सदस्यों पर कार्रवाई की है। इनकी 7 करोड़, 14 लाख और 15 हजार रुपये की चल-अचल सम्पत्तियों को जब्त-कुर्क किया गया है। माफिया अपराधी के 3 सदस्यों और सहयोगियों संजय भाटी, बबली सुर विरेन्द्र के 3 लाईसेन्सी शस्त्रों को निरस्त किया गया है। सहयोगी राजू का एक शस्त्र लाईसेन्स निलम्बित कराया गया है। पुलिस आयुक्त ने कहा, “आगे भी माफिया अपराधियों के विरुद्ध इस प्रकार की प्रभावी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button