Uncategorized

दादरी में चुनावी सरगर्मियां बढ़ीं, चेयरमैन प्रत्याशी आजाद मलिक का गुर्जर बिरादरी के लोगों ने किया जोरदार स्वागत

दादरी, रफ्तार टुडे। दादरी में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं चेयरमैन पद के पहले भी प्रत्याशी रहे और इस बार भी संभावित प्रत्याशी आजाद मलिक का रविवार को गुर्जर बिरादरी के लोगों ने जोरदार स्वागत किया और समर्थन दिया व नोटों की माला पहनाकर स्वागत किया।

आजाद मलिक ने गुर्जर समाज के बुजुर्गों का पगडी पहना कर स्वागत किया इस मौके पर आजाद मलिक ने कहा कि गुर्जर समाज ने जो एकता व भाईचारे का पैगाम दिया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज देश को सामाजिक एकता की बहुत जरूरत है, अगर आज हम एक नहीं हुए तो मौकापरस्त ताकतें हमें गुलाम बना देंगी।

इस मौके पर भगीरथ भाटी, नरेंद्र भाटी, रविन्द्र भाटी, बबली गुर्जर, जयप्रकाश गुर्जर, नरेंद्र गुर्जर, जगदीश गुर्जर, सुबोध नागर,सतपाल भाटी, विनोद गुर्जर,चरणवीर सिंह, चंद्रपाल ठाकुर, वेदपाल सिंह सहित तीन दर्जन गुर्जर समाज के सम्मानित लोगों ने अपने विचार रखे तथा मुस्लिम समाज से फखरुद्दीन मेवाती, युसुफ अलवी, नेताजी शहाबुद्दीन मेवाती,शाहिद सैफी, साबिर सैफी, इमामुद्दीन सैफी आदि लोगों ने अपने विचार रखे व मंच संचालन बबली गुर्जर ने किया।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button